आयकर विभाग ने जारी किया 2020 का कैलेंडर
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (आयकर विभाग) ने करदाताओं के लिए 2020 का नया कैलेंडर जारी कर दिया है और सभी टैक्सपेयर्स को ईमेल के जरिए भेज दिया है। इस कैलेंडर को "File-it-yourself" का नाम दिया गया है। इसमें टैक्स से जुड़े सभी जरूरी काम-काज की डेडलाइन बताई गई है। इस कैलेंडर में इनकम टैक्स फाइल करने के तरीके भी मौजूद है। सभी टैक्स पेयर्स को इनकम टैक्स ने ई-मेल के जरिए ये कैलेंडर भेजा है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का यह कैलेंडर में 31 दिसंबर 2019 को खत्म हुई तिमाही में बकाया टीसीएस और टीडीएस को चुकाने का रिमाइंडर भी देता है।
तारीख विशेष
31 जनवरी 31 दिसंबर, 2019 को समाप्त तिमाही के लिए जमा किए गए टीडीएस का तिमाही विवरण देने की आखिरी तारीख
15 फरवरी 31 दिसंबर, 2019 को समाप्त तिमाही के लिए वेतन के अलावा अन्य भुगतान के लिए त्रैमासिक टीडीएस प्रमाण पत्र जारी करना।
15 मार्च वर्ष 2020-21 के लिए अग्रिम कर की चौथी और अंतिम किस्त के भुगतान की आखिरी तारीख
31 मार्च एसेसमेंट इयर 2019-20 में मूल्यांकन पूरा नहीं हुआ है तो बी लेटेड या संशोधित रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख
15 मई वित्त वर्ष 2019-20 की आखिरी तिमाही का TCS Statement प्रस्तुत करने की आखिरी तारीख
31 मई पिछली तिमाही में जमा TDS का तिमाही स्टेटमेंट प्रस्तुत करने की आखिरी तारीख
15 जून एसेसमेंट इयर 2021-22 की पहली तिमाही का एडवांस टैक्स भरने की आखिरी तारीख
31 जुलाई आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की आखिरी तारीख
15 सितंबर एडवांस टैक्स जमा करने की आखिरी तारीख
30 सितंबर कॉरपोरेट टैक्सपेयर्स के लिए ITR फाइल करने की आखिरी तारीख
15 दिसंबर एसेसमेंट इयर 2021-22 की तीसरी तिमाही का एडवांस टैक्स भरने की आखरी तारीख