बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी
बजट में रेंटल हाउंसिंग के लिए टैक्स रियायतें और इंफ्रास्ट्रक्चर का दर्जा मिलने की उम्मीद में रियल्टी शेयरों ने रफ्तार पकड़ी है। Ajmera Realty 14 फीसदी उछला।
बजट में बड़े बूस्टर की उम्मीद में आवाज़ का जैकपॉट शेयर Bombay Dyeing 8 प्रतिशत भागकर 2 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा।
बाजार में लगातार दूसरे दिन शानदार तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी नए शिखर से कुछ प्वाइंट दूरी पर नजर आ रहा है। HDFC Bank, Kotak Mahindra Bank, Infosys ने बाजार में जोश भरा है। Dr Reddys करीब 3 साल के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है और इस समय मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दिखाई दे रही है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बयान आया है जिसमें कहा गया है कि चीन के साथ 15 जनवरी को ट्रेड डील साइन करेंगे।
टाटा संस और साइरस मिस्त्री मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। NCLAT के फैसले को टाटा संस ने चुनौती दी है। NCLAT ने मिस्त्री को फिर से पद पर बहाल करने के आदेश दिए थे।
इंफोसिस पर Whistleblower के आरोपों पर ऑडिट कमिटी की जांच पूरी हो गई है। Shardul Amarchand ने भी जांच पूरी कर ली है। दोनों जांच रिपोर्ट आज बोर्ड को सौंपे जाने की उम्मीद है। Whistleblower ने CEO और CFO पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
IT दिग्गज INFOSYS के नतीजे आज आने वाले हैं। कंपनी के मुनाफे में 4.5 फीसदी तो डॉलर आय में 1.5 फीसदी उछाल की उम्मीद है। कंपनी FY20 के लिए CONSTANT CURRENCY REVENUE GUIDENCE बढ़ा सकती है।
सूत्रों के मुताबिक बजट में रेंटल हाउसिंग के लिए रियायतों का ऐलान मुमकिन है। रेंटल हाउसिंग की बुनियादी सुविधाओं को इंफ्रास्ट्रक्चर का दर्जा संभव है। इसको इंफ्रास्ट्रक्चर का दर्जा मिलने से सस्ते में कर्ज मिल सकेगा। बजट में छोटे मझौले घऱों से मिलने वाले किराये पर टैक्स की दरें घटाई जा सकती हैं। सिर्फ किराये के मकसद से बनाए जाने वाले प्रोजेक्ट को कैपिटल गेंस टैक्स से छूट भी संभव है। रेंटल प्रोजेक्ट के लिए विदेशी निवेश यानी FDI की शर्तों में ढील दी जा सकती है।
एशियाई बाजारों आज मजबूती देखने को मिल रही है। ईरान से तनाव कम होने और अगले हफ्ते चीन के साथ डील साइन होने की उम्मीद में अमेरिकी बाजार भी दौड़े है। अमेरिका में रोजगार के आंकड़े भी शानदार रहे हैं। US मार्केट कल मजबूत बंद हुए थे। Dow में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली थी और ये 212 अंक चढ़कर बंद हुआ था। S&P 500, Nasdaq में भी मजबूती देखने को मिली थी। कल के कारोबार में टेक शेयरों में शानदार तेजी दिखी थी। US मार्केट ईरान तनाव घटने से जोश में हैं। उधर जॉबलेस क्लेम के आंकड़े भी शानदार रहे हैं। जॉबलेस क्लेम में 9000 की कमी आई है। आज रोजगार के आंकड़े भी आएंगे। दिसंबर में 1.6 लाख नई नौकरियां जुड़ने की उम्मीद है। उधर APPLE में उछाल देखने को मिला है। दिसंबर में चीन में iPhone की बिक्री 18 फीसदी बढ़ी है। ट्रेड डील पर ट्रंप का बयान भी आया है जिसमें कहा गया है कि दूसरे चरण की डील के लिए इंतजार करेंगे। डील के लिए चुनाव तक इंतजार करना बेहतर होगा। चुनाव के बाद चीन से अच्छी डील हो सकेगी। 15 जनवरी को पहले चरण की डील पर साइन होगा।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत आज अच्छी तेजी के साथ हुई है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयर में भी तेजी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.24 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.22 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज जोरदार तेजी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
निफ्टी के आईटी को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में नजर आ रहे है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.23 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स में करीब 0.20 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.28 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.39 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.44 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.72 फीसदी की तेजी दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 32,176 के आस-पास नजर आ रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 168 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 41,620 के आस-पास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 43 अंक यानी 0.35 फीसदी की मजबूती के साथ 12,258 के आसपास कारोबार कर रहा है।