महिला को लगी अजीब सी लत, एक दिन में खा जाती टेलकम पाउडर का पूरा डिब्बा
लंदन। अगर आपसे पूछा जाए कि आपको क्या खाना पसंद है, तो शायह आप कहेंगे पिज्जा, बर्गर या फ्रेंच फ्राइज या कोई भी फास्ट फूड। मगर, कोई भी टेलकम पाउडर को खाने की बात सोचेगा भी नहीं। हालांकि, एक महिला को टेलकम पाउडर खाने की ऐसी लत लग गई है कि वह दिन में 200 ग्राम का पूरा एक डिब्बा खा जाती है। 44 साल की लीसा एंडरसन ने बताया कि वह बीते 15 साल से टेलकम पाउड खाने की आदी हैं। उन्होंने बताया कि अपने बेटो को नहलाने के बाद जब उस पर टेलकम पाउडर डाला, तो उसकी महक से मैं खुद को रोक नहीं पाई।
इसके बाद पहली बार मैंने टेलकम पाउडर को खाया और अब तक इस अजीब सी आदत पर करीब 8,000 पाउंड (करीब सात लाख 55 हजार रुपए) के मूल्य का टेलकम पाउडर खा चुकी है। पांच बच्चों की मां लीसा बताती हैं कि अब हालत यह हो गई है कि हर आधे घंटे में मैं अपनी हथेली के पीछे टेलकम पाउडर को डालती हूं और उसे खाती हूं। इतना ही नहीं, कई बार तो रातों में कई बार उठकर टेलकम पाउडर खाती हूं। उन्होंने बताया कि हर हफ्ते मैंने जॉनसन एंड जॉनसन का टेलकम पाउडर खरीदने पर 10 पाउंड (करीब 944 रुपए) खर्च किए।
उन्होंने दावा किया कि सबसे ज्यादा समय तक जब उन्होंने अपनी इस लत को छोड़ा था, वह दो दिनों का था। लीसा एंडरसन ने अपने पूर्व-साथी को इस बात के बारे में बताने से पहले 10 साल तक गुप्त रखा। जब उसने पूछा कि वह बाथरूम से चुपके से क्यों जा रही है, तब लीसा ने उसे अपनी लत के बारे में बताया। डॉक्टरों ने कथिततौर पर उसे पिका (pica) सिंड्रोम से पीड़ित होने की बात बताई, जिसके बाद उसने पेशेवर मदद हासिल करने के लिए हिम्मत दिखाई।
यह खाने की गड़बड़ी की एक ऐसी गड़बड़ी है, जिसमें व्यक्ति गैर-खाद्य पदार्थों जैसे पेंट, धूल और गंदगी को खाने की मजबूरी हो जाता है। माना जाता है कि सांस के जरिये इसे सूंघने या खाने के बाद स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं क्योंकि टेल्कम पाउडर को जहरीला माना जाता है। कई महिलाओं ने आरोप लगाया था कि जॉनसन एंड जॉनसन के टेलकम पाउडर को कई सालों तक लगाने की वजह से संभावतः वे कैंसर की शिकार हो गईं। मगर, इसके बावजूद लीसा इसे खाने से खुद को रोक नहीं पाती हैं।