सबसे कीमती धातु पैलेडियम में बीते एक साल में आया इतना उछाल
कीमती धातुओं के सरताज पैलेडियम का भाव बीते एक साल में तकरीबन 63 फीसदी उछला वहीं सोने में 17 फीसदी की तेजी आई। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को पैलेडियम में लगातार 11वें दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा और 1,957.40 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ, जोकि अब तक का सबसे ऊंचा क्लोजिंग स्तर है। हालांकि, 17 दिसंबर 2019 को पैलेडियम का भाव 1,974.50 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर तक उछला था।
पैलेडियम का भाव एक साल पहले तीन जनवरी 2019 को 1,202 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था जबकि तीन जनवरी 2020 को 1,957.40 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। इस प्रकार एक साल के दौरान पैलेडियम के भाव में 62.84 फीसदी का उछाल आया है। वहीं, बीते साल की बात करें तो पैलेडियम के अब तक के इतिहास में 2019 सबसे अच्छा रहा है जब इस धातु ने 50 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
पैलेडियम के दाम में 2019 में लगातार चौथे साल तेजी रही। वहीं, प्लैटिनम की बात करें तो उसके लिए 2009 के बाद बीता साल सबसे अच्छा रहा और इसमें करीब 22 फीसदी का रिटर्न मिला, लेकिन पैलेडियम का भाव इस समय प्लैटिनम की तुलना में तकरीबन दोगुना है। सोना में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 2010 के बाद सबसे ज्यादा तकरीबन 19 फीसदी का रिटर्न 2019 में मिला।
प्लैटिनम का अप्रैल अनुबंध बीते सप्ताह शुक्रवार को पिछले सत्र के मुकाबले 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 988.55 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ जबकि पैलेडियम का मार्च अनुबंध शुक्रवार को पिछले सत्र के मुकाबले 29.40 डॉलर यानी 1.52 फीसदी की तेजी के साथ 1,957.40 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।
इस प्रकार पैलेडियम के दाम में बीते एक साल में 755.40 डॉलर प्रति औंस का उछाल आया। वहीं, सोना का भाव तीन जनवरी 2019 को 1,326.10 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था जबकि तीन जनवरी 2020 को सोना अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 1,555.15 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। इस प्रकार सोने के दाम में बीते एक साल में 229.05 डॉलर यानी 17.27 फीसदी का उछाल आया।