top header advertisement
Home - जरा हटके << बेटी को था जानवरों से प्‍यार, पिता ने नौकरी छोड़ खोल दिया चिडि़याघर

बेटी को था जानवरों से प्‍यार, पिता ने नौकरी छोड़ खोल दिया चिडि़याघर



बीजिंग। बेटी को जानवरों से इतना प्यार था कि वह उन्हें देखे बिना उसके साथ खेले बिना नहीं रह पाती थी। इसे देख उसके पिता ने अच्छी-खासी नौकरी छोड़कर अपनी बेटी के लिए चिड़ियाघर खोल लिया। मामला पूर्वी चीन के जिआंगसु प्रांत का है। गुओ वेन्जी ने कहा- कि इस घर में अब करीब 300 जानवर रहते हैं, जिनमें से कुछ घायल थे, बेसहारा छोड़ दिए गए थे या दुर्व्यवहार के शिकार थे।

एक वीडियो पोस्ट कर गुओ ने बताया कि मेरी बेटी का नाम 'हैप्पी' है, इसलिए हमने अपने चिड़ियाघर का नाम भी हैप्पी रखा है। गुओ ने कहा कि उन्होंने सरकारी कंपनी में अपनी अच्छी सैलरी वाली नौकरी छोड़ दी, जो उन्हें आरामदायक जीवन और स्थिरता दे रही थी। चिड़याघर को खोलने के और नौकरी को छोड़ने के बारे में उन्होंने अपनी पत्नी को भी नहीं बताया था।

गुओ की पत्नी ने वीडियो में कहा कि हमारे पास अपनी बेटी की केजी की फीस देने के पैसे भी नहीं थे। मगर, मैं गुओ को रोक नहीं सकती थी क्योंकि मेरी बेटी को भी यह प्लान अच्छा लगा था। हाालंकि, वीडियो में गुओ ने यह नहीं बताया था कि वह जू का संचालन कैसे कर रहा है क्या वह जू में आने वाले लोगों से पैसे ले रहा है। मगर, इतना जरूर कहा कि परिवार के अन्य सदस्य जू में निवेश कर रहे हैं।

वीडियो में कई अच्छी तरह से निर्मित पिंजरों और रास्तों को दिखाया गया है, जिसमें चिड़ियाघर के विभिन्न जगहों और फलों को के बगीचे के बारे में संकेतक लगे हैं। अब तक, गुओ ने 30 दुर्लभ प्रजातियों के जानवरों को यहां रखा है। वीडियो में कुत्तों और पिल्लों के साथ ही पालतू सुअर और एक घायल लोमड़ी को भी दिखाया गया है। गुओ ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरी बेटी की शादी भी इसी चिड़ियाघर में हो।

Leave a reply