top header advertisement
Home - व्यापार << अब रेल यात्रियों की हर परेशानी के लिए है हेल्पलाइन नंबर 139

अब रेल यात्रियों की हर परेशानी के लिए है हेल्पलाइन नंबर 139


Railway की विभिन्न सेवाओं के लिए अब अलग-अलग नंबरों को याद रखने की जरूरत नहीं होगी। अब रेल यात्रा के दौरान 139 नंबर ही सभी प्रकार की समस्या, शिकायत, सुझाव और सूचना हासिल करने के काम आएगा। हालांकि, Railway की सुरक्षा से संबंधित हेल्पलाइन नंबर 182 का अस्तित्व बना रहेगा। रेलवे की तरफ से गुरुवार को जारी बयान के अनुसार, एकीकृत हेल्पलाइन नंबर 139 पर 12 भाषाओं में संवाद किया जा सकता है और यह इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम (आईवीआरएस, कंप्यूटरीकृत संवाद प्रणाली) पर आधारित होगा। इस हेल्पलाइन नंबर पर किसी भी प्रकार के फोन से कॉल किया जा सकता है। यानी, सभी प्रकार के मोबाइल फोन उपभोक्ताओं के लिए यह सुविधा सहज उपलब्ध होगी।

अगस्ता मामले में आयकर विभाग ने दिल्ली, पुणे में की छापेमारी
आयकर विभाग ने करोड़ों रुपए के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले से जुड़े कर चोरी मामलों की जांच के सिलसिले में गुरुवार को दिल्ली और पुणे में कई जगह छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस मामले में नामजद एक आरोपित और उसके रिश्तेदार तथा पुणे स्थित एक प्रमुख कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। आयकर विभाग ने दोनों शहरों की स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर एक साथ करीब 30 परिसरों में छापेमारी की।

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के पहले अध्यक्ष बने दिल्ली एम्स के प्रो. सुरेश चंद्र शर्मा
दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के नाक, कान व गला विभाग के प्रोफेसर सुरेश चंद्र शर्मा को गुरुवार को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) का पहला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। एनएमसी नया चिकित्सा शिक्षा नियामक है जो भ्रष्टाचार के आरोपों वाली भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) की जगह लेगा। कार्मिक मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने प्रो. शर्मा की नियुक्ति को तीन साल या उनकी आयु 70 साल की होने तक के लिए स्वीकृति दी है। एमसीआई संचालन मंडल के महासचिव राकेश कुमार वत्स को इसी अवधि के लिए आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आठ अगस्त, 2019 को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) कानून-2019 को मंजूरी प्रदान की थी।

Leave a reply