महिला ने शरीर में लगवाई चिप, दरवाजा खोलने से लेकर मैसेज भेजने का करती है काम
लिवरपूल (अमेरिका). 31 साल की एक महिला इंजीनियर विंटर म्राज को अमेरिका में इन दिनों 'बायोनिक वुमन' कहा जा रहा है। उन्होंने एक टीवी प्रोग्राम में खुलासा किया कि उसके हाथों में इम्प्लांट की गई दो चिप में से एक डोर को खोलने के लिए काम में आती है। दूसरी चिप का वे बिजनेस कार्ड के लिए इस्तेमाल करती हैं। इसके अलावा, हाथों की अंगुलियों में मैग्नेट और एक बाजू में दो फ्लश लाइट इम्प्लांट कराई है। ताकि उन्हें रोज के काम आसानी हो सके।
खुद का व्यवसाय करने वाली म्राज ने बताया, सामान्य महिला से बायोनिक वूमन बनने की शुरुआत कार हादसे बाद से हुई थी। वे बताती है कि इसमें उन्हें गर्दन, घुटने और एड़ियां टूट गई थीं। इस दौरान मेरी कई सर्जरी हुईं। मेरे एक घुटने का कैप 3डी प्रिंटेड है। सालों की सर्जरी के बाद मैंने सोचा कि क्यों न मैं अपने जीवन को आसान बनाने के लिए कुछ चीजें इम्प्लांट करूं।
दोनों चिप लगवाने से जिदंगी आसान हुई
म्राज ने बताया कि मेरे बाएं हाथ में एक माइक्रोचिप लगाई गई है, जो उनके घर के फ्रंट डोर को खोलने के काम आती है। इसके अलावा, वर्क प्लेस में सिक्युरिटी कार्ड के तौर पर भी काम करती है। उन्होंने बताया, " एक पड़ोसी ने उन्हें चिप लगाने की सलाह दी थी। दूसरी चिप बाएं हाथ में लगी है। इसमें उसके बिजनेस कार्ड के कम्प्यूराइज्ड वर्सन स्टोर हैं, जिसे वह लोगों के फोन पर भेज सकती है।" वे बताती हैं कि फिंगरटिप्स में भी मैग्नेट इम्प्लांट किए गए हैं। इससे उन्हें इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड का अहसास होता है, जो उसे वायर छूने से दूर रखती है। उन्होंने बताया कि इससे मेरे जिदंगी आसान हुई है।