सेंसेक्स-निफ्टी में आया उछाल
बाजार में तीन दिनों की गिरावट थम गई है। जनवरी सीरीज की मजबूत शुरुआत देखने को मिल रही है। निफ्टी और सेंसेक्स में 0.50 फीसदी का उछाल आया है। निफ्टी बैंक के सारे शेयर हरे निशान में हैं। मिडकैप में भी जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है।
सरकारी बैंकों में आज सबसे ज्यादा रौनक देखने को मिल रही है। PNB और BANK OF BARODA 4 फीसदी से ज्यादा भागे हैं। SBI 1 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया है। 3 दिनों की गिरावट के बाद NIFTY PSU इंडेक्स 3.25 फीसदी उछला है।
एशियाई बाजारों की शुरुआत आज सुस्ती के साथ हुई। हालांकि SGX NIFTY ऊपर कारोबार कर रहा है। उधर US मार्केट में YEAR END RALLY जारी है। कल के कारोबार में DOW और S&P 500 रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे। कल पहली बार NASDAQ 9000 के पार निकला। कल के कारोबार में S&P 500 की 34वीं रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई। S&P 500 इस महीने 3.1 फीसदी चढ़ा है। अच्छे आर्थिक आंकड़े से बाजार को मजबूती मिली है। US jobless claim में गिरावट आई है। US jobless claim की संख्या 13000 घटी है। इस बीच कच्चे तेल की कीमतें तीन महीने की ऊंचाई पर पहुंच गी हैं। ट्रेड डील से डिमांड बढ़ने की उम्मीद और US में क्रूड भंडार घटने का असर देखने को मिल रहा है। ब्रेंट 68 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं, सोने का भाव भी 2 महीने के ऊपरी स्तरों पर नजर आ रहा है।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयर की चाल भी तेज नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.32 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.26 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज खरीद नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
बाजार में आज चौतरफा खरीदारी देखने को मिल रही है। ऑटो, बैंकिंग, मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों में जोरदार खरीदारी दिख रही है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.38 फीसदी की जोरदार बढ़त पर कारोबार हो रहा है। बैंक निफ्टी 0.40 फीसदी की मजबूती के साथ 32,120 के आसपास नजर आ रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 155 अंक यानि 0.37 फीसदी की मजबूती के साथ 41,320 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 42 अंक यानि 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 12,170 के आसपास कारोबार कर रहा है।