top header advertisement
Home - जरा हटके << कंपनी से शख्‍स था इतना नाराज, कि हैलिकॉप्‍टर से फिंकवा दी 2 करोड़ की कार

कंपनी से शख्‍स था इतना नाराज, कि हैलिकॉप्‍टर से फिंकवा दी 2 करोड़ की कार



मॉस्को। कभी-कभी किसी गाड़ी में कोई समस्या आ जाती है। आप उसे सुधरवाने के लिए कंपनी के अधिकृत डीलर के पास भी जाते होंगे। मगर, यदि कंपनी की तरफ से की गई गाड़ी की मरम्मत के बाद भी यदि आपको उसे चलाने में मजा नहीं आता है, तो आप क्या करते हैं या क्या कर सकते हैं। उसे किसी दूसरे गैराज में दिखाते हैं या उस वाहन को बेचकर नई गाड़ी खरीद लेते हैं। मगर, रूस के एक अरबपति इगोर मोरोज के नाम से एक व्यक्ति ने इस समस्या से निपटने का अलग रास्ता अपनाया।

उसे अपनी दो करोड़ की कार पर इतना गुस्सा आया कि उसने इस कार और कार कंपनी से बदला लेने के लिए 1000 फीट की ऊंचाई से कार फिंकवा दी। इसके लिए बाकयदा कार को हेलिकॉप्टर से लादकर ऊंचाई पर ले जाया गया और फिर वहां से जमीन पर गिरा दिया गया। मजेदार बात यह है कि कार के मालिक रूसी व्लॉगर इगोर मोरोज ने इस पूरे घटनाक्रम का प्रोफेशनल वीडियो भी बनवाया है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जब इगोर ने फैसला किया कि वह अपनी दो करोड़ रुपए की मर्सिडीज एएमजी जी63 से थक गया है, तो उसने सोचा कि इसे 1000 फीट की ऊंचाई से गिराना सबसे अच्छा समाधान होगा। इगोर मोरोज ने इस एसयूवी को एक हेलिकॉप्टर पर बंधवाकर 1000 फीट की ऊंचाई तक उड़ाने का फैसला किया और वहां से इसे फिंकवा दिया। व्लॉगर होने की वजह से उन्होंने 7 मिनट का एक वीडियो भी बनाया, जो YouTube सहित कई सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में वह लाइक, कमेंट करने के लिए भी कहते हैं और बोलते हैं कि टॉप 5 कमेंट्स करने वालों को इनाम में काफी पैसा देंगे। इसके अलावा कुछ विजेताओं को कार भी गिफ्ट की जाएगी। वीडियो के अनुसार, उन्होंने मार्च 2018 में मर्सिडीज की यह बेहतरीन एसयूवी कार वापस खरीदी थी। मगर, बहुत सारे तकनीकी खामियों का सामना करने के बाद उन्होंने इससे छुटकारा पाने का फैसला किया। इस बीच रूसी पुलिस ने घटना की जांच करना शुरू कर दिया है।

Leave a reply