top header advertisement
Home - जरा हटके << 17 साल कबी लड़की ने चुराया विमान, नहीं उड़ा सकी तो दीवार में घुसा दिया

17 साल कबी लड़की ने चुराया विमान, नहीं उड़ा सकी तो दीवार में घुसा दिया



कैलिफोर्निया। अमेरिका में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 17 साल की एक लड़की कैलिफोर्निया एयरपोर्ट में चोरी छिपे एक छोटे विमान में घुस गई और उसे उड़ाकर ले जाने लगी। हालांकि, वह अपनी कोशिश में कामयाब नहीं हो पाई और उसने विमान को एक दीवार के पास टकरा दिया। बताया जा रहा है कि वह दीवार फांदकर एयरपोर्ट में घुसी थी, जिसके ऊपर कांटों वाली बाड़ लगी हुई थी।

मामला फ्रेस्नो योशिमाइट इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है। अमेरिकी एयरपोर्ट पुलिस चीफ ड्र्यू बेसिन्गर ने बताया कि लड़की ने प्लेन का इंजन चालू किया और वह इसे लेकर जंजीरों से बनी बाड़ के पास भिड़ गया। उन्होंने बताया कि लड़की ने वाणिज्यिक टर्मिनलों और सैन्य क्षेत्र से लगभग 400 मीटर की दूरी पर स्थित बाड़ से घुसपैठ की थी।

​उन्होंने कहा कि किसी भी हवाई यात्री की जान को कोई खतरा नहीं था और दुर्घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। हवाई अड्डे के अधिकारियों की तरफ से जारी किए गए एक वीडियो में प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले उसे एक चक्कर लगाते हुए दिखाया गया है। हवाई अड्डे और फ्रेस्नो पुलिस अधिकारियों ने 911 कॉल का जवाब देते हुए पायलट की सीट में किशोरी को हेडसेट पहनकर बैठे देखा।

उन्होंने कहा कि जब लड़की को हिरासत में लिया गया था, तो वह सहयोग नहीं कर रही थी। बेसिंगर ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है कि उसने विमान को चुराने की कोशिश क्यों की। मगर, इस घटना का किसी भी तरह की आतंकवादी गतिविधि से जुड़े होने का कोई संकेत नहीं था। लड़की को विमान की चोरी के संदेह में गिरफ्तार किया गया है।

Leave a reply