top header advertisement
Home - धर्म << आज रात से लग जाएगा सूर्य ग्रहण का सूतक, इस समय होगी शुरूआत

आज रात से लग जाएगा सूर्य ग्रहण का सूतक, इस समय होगी शुरूआत



 विदा होते साल का आखिरी सूर्यग्रहण 26 दिसंबर गुरुवार को है। साल का यह आखिरी सूर्यग्रहण पूर्ण नहीं बल्कि खंडग्रास सूर्यग्रहण होगा, जो वलायाकार होगा। देश के दक्षिणी हिस्से कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में यह सूर्यग्रहण वलयाकार आकृति में दिखाई देगा, जबकि शेष बचे देश में सूर्य ग्रहण आंशिक रूप से दिखाई देगे।

भारतीय समय के अनुसार आंशिक सूर्यग्रहण सुबह आठ बजे प्रारंभ होगा जबकि वलयाकार सूर्यग्रहण का प्रारंभ सुबह 9.06 बजे शुरू होगा। सूर्य ग्रहण की वलयाकार अवस्था दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर जबकि आंशिक अवस्था दोपहर एक बजकर 36 मिनट पर समाप्त होगा। सूर्य ग्रहण दक्षिण भारत के कन्नानोर, कोयंबटूर, कोझीकोड, मदुरई, मंगलोर, ऊटी, तिरुचिरापल्ली से होकर गुजरेगा। भारत में सूर्य का करीब 93 फीसद हिस्सा चांद से ढका रहेगा।

ज्योतिष के अनुसार होगा खग्रास सूर्यग्रहण
ज्योतिष के अनुसार खग्रास सूर्यग्रहण 26 दिसंबर को सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगा और इसका परम ग्रास सुबह 10 बजकर 48 मिनट तक रहेगा और ग्रहण की समाप्ति 1 बजकर 36 मिनट पर होगी। ग्रहण का आकार भारत मे कंकड़ाकृति यानी अंगूठी के आकार का होगा। ग्रहण का सबतक 25 तारिख को रात 8 बजे से प्रारंभ हो जाएगा। ग्रहण के दौरान मंत्र जाप शुभ फलदायी होता है।

सूर्य ग्रहण के सूतक काल से ही खाने-पीने से लेकर पूजा पाठ तक का निषेध रहता है। इस दौरान गर्भवती महिलाओं और बच्चों के संबंध में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है। ग्रहण काल में जपे गए मंत्र का फल कई गुना मिलता है। इस दौरान खाने-पीने और सोने की मनाही रहती है, लेकिन बच्चे, वृद्ध और बीमार इस दौरान आहार ले सकते हैं।

Leave a reply