बाजार में छायी सुस्ती, सेंसेक्स 25 अंक नीचे
थोड़ी देर में PM मोदी की अगुवाई में INVESTMENT & GROWTH कमिटी की पहली बैठक होगी जिसमें गृहमंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन, नितिन गडकरी और पीयूष गोयल भी शामिल होंगे। इस मीटिंग में ECONOMY में जोश भरने के प्लान पर चर्चा होगी।
SENSEX में शामिल होने से TITAN, NESTLE और ULTRATECH जोश में नजर आ रहे हैं। ये शेयर करीब 2 फीसदी भागे हैं।
मेटल शेयरों में लगातार 5वें दिन तेजी नजर आ रही है। निफ्टी मेटल जुलाई के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर नजर आ रहा है। TATA STEEL आज निफ्टी का नवाब नजर आ रहा है। वहीं, JSPL हफ्ते में 16 फीसदी भागा है।
लगातार 4 दिन नया रिकॉर्ड बनाने के बाद बाजार सुस्ती के मूड में नजर आ रहा है। Reliance, HDFC Bank और ICICI Bank बाजार पर दबाव बना रहे हैं लेकिन मिडकैप में मजबूती कायम है।
अमेरिका की तर्ज पर RBI आज SPECIAL OPEN MARKET OPERATION करेगा जिसमें RBI एक साथ बॉन्ड खरीदेगा और बेचेगा। RBI का लंबी अवधि की यील्ड घटाने पर फोकस है।
एशियाई बाजार मिलेजुले नजर आ रहे हैं। उधर ट्रेड डील पर ट्रंप और शी जिनपिंग की बातचीत से शुक्रवार को अमेरिकी बाजार रिकॉर्ड तेजी के साथ बंद हुए थे। शुक्रवार के कारोबार में Dow और S&P 500 की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई थी। Nasdaq भी रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ था। शुक्रवार को S&P 500 लगातार चौथे हफ्ते बढ़त पर बंद हुआ था। अच्छे आर्थिक आंकड़े से बाजार को मजबूती मिली है। अमेरिका में Q3 consumer spending growth 2.9 फीसदी से बढ़कर 3.2 फीसदी रही है।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों की चाल भी सुस्त नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.06 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज दबाव नजर आ रहा है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.17 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
बाजार में आज बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और मीडिया शेयर दबाव बना रहे हैं। जबकि आईटी, एफएमसीजी और फार्मा, मेटल और रियल्टी शेयरों में कुछ खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.09 फीसदी की कमजोरी के साथ 32,355 के आसपास नजर आ रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 55 अंक यानि 0.13 फीसदी की कमजोरी के साथ 41,630 के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 15 अंक यानि 0.12 फीसदी की कमजोरी के साथ 12,255 के आसपास कारोबार कर रहा है।