करियर के लिहाज से कैसा रहेगा आने वाला साल, इन राशि वालों को मिलेगी सफलता
इंसान के वक्त का ज्यादातर हिस्सा रोजी-रोटी की जद्दोजहद में गुजर जाता है। सुबह से शाम तक वह अपने और अपने घर परिवार की परवरिश करने के जुगाड़ में लगा रहता है। उसकी मेहनत से उसके रोजगार की दशा और दिशा तय होती है और ग्रहों के शुभाशुभ योग से उसकी जिंदगी की राह बनती है। हर शख्स अपने भविष्य को लेकर सपने बुनता है और उनको हकीकत में उतारने के लिए कड़ी मेहनत करता है। इंसानी जीवन के इस पहलू के ध्यान में रखकर हम लाए है आने वाले साल 2020 का नौकरी और कारोबार को लेकर भविष्यफल। इसमें हम आपको बताएंगे कि किस राशिवालों की नौकरी बेहतर चलेगी और किस राशि वालो को नौकरी बदलने की जरूरत है।
मेष
इस साल रुके हुए सभी कार्य जल्दी ही सम्पन्न होंगे। इसके बावजूद अपने कार्यों के प्रति लापरवाही न बरतें । नौकरी में परिवर्तन की संभावना दिखाई दे रही है इसके लिए खुद को तैयार करना होगा।ऑफिस का काम मन से करे सफलता अपने आप मिलती चली जाएगी। नौकरी की तलाश इस साल पूरी होगी और मनचाही नौकरी मिलने के योग दिखाई दे रहे हैं। ऑफिस में अधिकारियो का सहयोग मिलेगा। अधिकारियो के प्रति सकारात्मक रुख रखने से बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे। कारोबार में साझेदारी के काम में सफलता मिलने के योग है। कार्यस्थल पर अपने सहकर्मियों और कर्मचारियों की भावना का ख्याल रखेंगे तो उन्नति होगी। मानसिक और शारीरिक रूप से कार्यों के प्रति संतुष्ट नजर आएंगे।
वृषभ
इस साल आपकी नौकरी में परिवर्तन हो सकता है। नौकरी में थोड़ा संभलकर चलने की सलाह दी जाती है। करियर के सिलसिले में आपको अपने घर से दूर जाना पड़ सकता है। इसके लिए सितंबर के बाद का समय अच्छा है। नौकरी में सहयोगी षड्यंत्र रच सकते हैं, लेकिन समस्या का समाधान भी निकल जाएगा और अधिकारी का विश्वास जीतने से ऑफिस में आपके पक्ष में माहौल बनेगा। यह साल आपके लिए काफी परिश्रम करने वाला होगा और आप जितना परिश्रम करेंगें आपको उतना फायदा होगा। कारोबारी को लिए यह साल अच्छा है। । सावधानीपूर्वक कोई फैसला लेने से फायदा होगा। साझेदारी के काम में संभलकर चलने की सलाह दी जाती है। शेयर बाज़ार या ज़मीन संबंधी कार्य में पैसा लगाने से लाभ की उम्मीद की जा सकती है।
मिथुन
नौकरी के लिए मिथुन राशि वालों के लिए यह साल अच्छा रहेगा। इस राशि वाले जो लोग नौकरी के तलाश में हैं उनको अक्टूबर मास तक नौकरी अवश्य ही मिल जाएगी । वरिष्ठ लोगों से अच्छे सम्बन्ध बनाकर रहे इसका लाभ आपको मिलेगा। इस साल नौकरी में कुछ परिवर्तन की संभावना दिखाई दे रही है और पदोन्नति के भी प्रबल योग बन रहे हैं। कारोबार के लिहाज से साल अच्छा है। कारोबारी कार्यों में सफलता मिलेगी और उन्नति भी होगी। आप निवेश करना चाहते हैं तो निवेश कर सकते है लाभ की प्रबल सम्भावना दिखाई दे रही है। साझेदारी में संपत्ति की खरीदारी भी कर सकते हैं। करियर के मामले में सकारात्मक रुख रखने से लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।
कर्क
कर्क राशि वाले बेरोजगार लोगों को इस साल नौकरी मिलने के योग बन रहे हैं। प्रतियोगिता परीक्षा और साक्षात्कार में सफलता मिलेगी। कार्यस्थल पर संयम से काम लें और विवादों से बचकर रहें। अधिकारियो से तालमेल बनाकर रखने से प्रमोशन की संभावना बनेगी। इस साल ट्रांसफर भी हो सकता है और विदेश यात्रा के भी योग हैं। नौकरी में परिवर्तन करने वालों को सितंबर तक इंतजार करना चाहिए। कारोबार में धन लाभ का योग बन रहा है। योजना बनाकर निवेश करते है तो धन प्राप्ति के अच्छे योग हैं। लेकिन जोखिम वाली जगहों पर धन निवेश करने से बचें। इस साल आप जितना परिश्रम करेंगे उतना ही लाभ आपको मिलेगा। आपके पास जो भी आय के स्रोत है वह अच्छी स्थिति में रहेंगे।
सिंह
सिंह राशि वालों के लिए नौकरी के दृष्टिकोण से यह साल सामान्य रहेगा। इस राशि वालों को परिश्रम का पूरा फल मिलेगा लेकिन बहुत ज्यादा की उम्मीद करना ठीक नहीं होगा। कुछ हद तक यह साल आपके लिए अच्छा रहेगा।सरकारी कर्मचारी को विशेष लाभ होने की सम्भावना है। आपको अधिकारियो का सहयोग मिलेगा। इस साल सरकारी कर्मचारी को विशेष लाभ होने की काफी सम्भावना दिखाई दे रही है। नौकरी में अधिकारियो का सहयोग मिलेगा और रुके हुए कार्यों के होने की संभावना है। नौकरी में वेतन वृद्धि का तोहफा मिल सका है। तबादला भी हो सकता है। नौकरी मे परिवर्तन के लिए इंतजार करना होगा। इस राशि के कारोबारियों को इस साल अच्छा मुनाफा होगा।
कन्या
इस साल करियर में बड़ी कामयाबी मिलेगी। नौकरी की तलाश इस साल पूरी होगी और अच्छी सफलता मिलेगी। अपनी कार्य-कुशलता के बल पर प्रमोशन और वेतन वृद्धि होगी। इस साल पिछले समय की गई मेहनत का फल मिलेगा। ऑफिस में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। आत्मबल मजबूत होगा और भाग्य भी आपका साथ देगा। हर मोर्चे पर सफलता मिलेगी। कार्यस्थल पर मान-सम्मान में इजाफा होगा और आपके कार्य की सराहना की जाएगी। करियर को लेकर यह साल कामयाबियों से भरा रहेगा। कारोबार के लिहाज से भी यह साल बेहतर रहेगा। कुछ समय के लिए अवरोध आ सकते हैं, लेकिन सब कुछ ठीक होता चला जाएगा। जो लोग स्वयं का कारोबार शुरू करना चाहते हैं वो इस समय नया व्यवसाय प्रारंभ कर सकते हैं।
तुला
तुला राशि वालों को भी इस साल करियर में बेहतर सफलता मिलेगी। इस साल नौकरी में नए ऑफर मिल सकते हैं, लेकिन कामकाज को ध्यान से करने की सलाह दी जाती है, नहीं तो दिक्कत आ सकती है। पदोन्नति की संभावनाएं भी इस साल बनती हुई नजर आएंगी। मान-सम्मान में वृद्धि के योग बना रहे हैं। इस साल चुनौतियों का डटकर मुकाबला करेंगे। इस साल कारोबार में उतार-चढ़ाव दिखाई देगा। पिछले साल बनाई गई योजनाएं इस साल साकार होने के योग हैं। रुके हुए कामकाज को इस समय संपन्न किया जा सकता मार्च के बाद का समय आपके लिये काफी अच्छे परिणाम देने वाला हो सकता हैं। कारोबारी योजना को अमल में लाने से पहले किसी से इसका जिक्र ना करें। बिजनेसमेन इस साल किसी नए कार्य में धन निवेश करें तो उन्हें अवश्य ही लाभ प्राप्त होगा।
वृश्चिक
वृश्चिक राशि वालों को इस साल अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में कामयाबी मिलेगी। कामकाज को लेकर सतर्क रहें, लापरवाही बरतने का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में अपने अधिकारी का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा और उनकी प्रशंसा भी मिलेगी। अपने अहंकार पर नियंत्रण रखना जरूरी है। किसी भी तरह की ऑफिस पॉलिटिक्स से बच कर रहें। अपने काम से मतलब रखे तो अच्छा रहेगा, ऑफिस के तनाव से बचे रहेंगे। नौकरी में परिवर्तन करने वालों को फिलहाल इंतजार करना होगा। कारोबार में इजाफा होगा और मेहनत का फल इस समय मिलेगा। मित्रों के सहयोग से व्यापार में बढ़ोतरी हो सकती है। योजनाबद्ध होकर काम करने से निश्चित ही सफलता मिलेगी।
धनु
नौकरी करने वालों के लिए साल काफी खास है। प्रमोशन मिलने के योग हैं और वेतन में भी इजाफा होगा। कंपनी की तरफ से आपको अतिरिक्त सुख-सुविधाएँ दी जा सकती हैं। नौकरी की तलाश करने वालों के लिए साल की शुरुआत में कोई खुशखबरी मिल सकती है। यदि आप नौकरी बदलना चाहते है तो भी आपके लिए अनुकूल समय है। आपके ऊपर बॉस की कृपादृष्टि रहेगी इसका लाभ आपको मिलेगा। कारोबार के लिए भी साल अच्छा है और व्यापार में लाभ की उम्मीद की जा सकती है। साझेदारी के कारोबार में हाथ ना डालें हानि के साथ विवाद के योग दिखाई दे रहे हैं। इस साल कारोबारी विवाद जल्द सुलझा लें, नही तो दिक्कत में आ सकते हैं।
मकर
मकर राशि के जातकों को भी इस साल करियर में सफलता मिलेगी। करियर के लिहाज से मकर राशि वालों के लिए यह साल अच्छा है। कामकाज के प्रति आपकी रुचि बहुत ही बढ़ जायेगी और अब आप काफी उत्साह के साथ काम करेंगे। आपके कार्य को देखते हुए आपको अतिरिक्त कार्य करने की जिम्मेदारी भी दी जा सकती है। आप इस कार्य को बेहतर तरीके से करेंगे भी और इसका इनाम आपको प्रमोशन और बड़ी हुई सैलरी के रूप में मिल सकता है। कारोबार में भी इस साल लाभ के योग दिखाई दे रहे हैं। व्यवसाय में आप सम्मान और प्रतिष्ठा प्राप्त करेंगे। नए काम की शुरुआत के लिए यह साल अच्छा है। कारोबारी यात्रा से लाभ होगा।
कुंभ
कुंभ राशि वालों के लिए नौकरी के लिहाज से यह साल सामान्य है। नौकरी में इस साल दिक्कतें आ सकती है। साल का पहला महीना आपके लिए कुछ विशेष परिणाम वाला हो सकता है। नौकरी में परिवर्तन की भी सम्भावना है और किसी विवाद को लेकर आपकी नौकरी छूट भी सकती है। स्थान परिवर्तन की संभावना हो सकती है। संस्था में आपके कामकाज पर सवाल खड़े किए जा सकते हैं। विनम्र होकर काम करने में भलाई है। अधिकारियों से बेहतर संबंध बनाकर रखने से फायदा होगा। नई नौकरी की तलाश करने वालों को इंतजार करना पड़ेगा। कारोबार के लिहाज से यह साल अच्छा है और मुनाफा होगा। निवेश का फायदा आपको मिलेगा।
मीन
मीन राशि वालों के लिए इस साल नौकरी के अच्छे योग बने हुए हैं। नौकरी में परिवर्तन संभव है। कामकाज में दबाव में आकर नौकरी छोड़ना दिक्कत दे सकता है। इसके बाद नौकरी मिलने में दिक्कत हो सकती है। इसलिए सतर्क रहने में होशियारी है। सरकारी नौकरी वालों की पदोन्नति के योग हैं। कामकाज मे प्रदर्शन बेहतर रहेगा और इसका फायदा भी मिलेगा। कारोबार में इस साल मुनाफा होगा। साझेदारी में नतीजा आपके पक्ष में हो सकता है। कारोबार में निवेश से फायदा होगा। इस साल आपको अपने परिश्रम का बेहतर रिजल्ट मिलेगा। थोड़े से काम से बड़ा फायदा होगा। सोच-समझकर काम करने से लाभ होगा।