निफ्टी 12,300 के आसपास
क्रिसमस से पहले बाजार में रिकॉर्ड SANTA RALLY जारी है। इस हफ्ते निफ्टी करीब 1.75 फीसदी चढ़कर 12300 के पास पहुंच गया है। 8 में से 7 सत्रों में NIFTY ने तेजी दिखाई है। ICICI BANK और HDFC BANK नए शिखर पर पहुंचे हैं।
अदानी ग्रुप के शेयरों में 2 से 4 फीसदी तक तेजी देखने को मिल रही है। अदानी ट्रांसमिशन और अदानी ग्रीन अपने 52 हफ्तों के शिखर के करीब पहुंच गया है। अदानी पोर्ट पर ब्रोकरेज का भरोसा बढ़ने से ये शेयर जोश में है। वहीं, बोर्ड से 850 करोड़ रुपए का फंड जुटाने की मंजूरी मिलने से JM FINANCIAL के शेयर में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है।
आज जनसंख्या नियंत्रण को लेकर नीति आयोग की बड़ी बैठक है। बैठक में जनसंख्या नियंत्रण के रोडमैप को तैयार करने पर चर्चा होगी। साथ ही परिवार नियोजन के कार्यक्रमों पर भी चर्चा होगी। बैठक में जो भी सुझाव सामने आएंगे उनसे एक वर्किंग पेपर तैयार किया जाएगा जिसमें जनसंख्या नियंत्रण को लेकर एक विजन होगा। बता दें कि इस वक्त हमारे देश की जनसंख्या 1 अरब 37 करोड़ है।
JM FINANCIAL के बोर्ड ने 850 करोड़ रुपए का फंड जुटाने की मंजूरी दी है। FPI सीमा 24 से बढ़ाकर 40 फीसदी करने का भी फैसला लिया गया है।
PRINCE PIPES & FITTINGS के IPO को ठंडा रिस्पॉन्स मिला है। अब तक ये IPO 74 फीसदी भरा है। इस इश्यू से कंपनी 500 Cr जुटाएगी। इसका प्राइस बैंड 177- 178 रुपए है। आज IPO का आखिरी दिन है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन आज CLIMATE CHANGE, INFRASTRUCTURE और ENERGY सेक्टर के प्रतिनिधियों के साथ बजट पर चर्चा करेंगी। अर्थशास्त्रियों के साथ भी आज उनकी प्री-बजट मीटिंग होगी।
आज पीएम मोदी ASSOCHAM को संबोधित करेंगे। 5 ट्रिलियन डॉलर वाली इकोनॉमी बनाने के रोडमैप पर चर्चा होगी। वहीं, वित्त मंत्री इंडस्ट्री के दिग्गजों के सामने KNOWLEDGE PAPER रखेंगी।
दिल्ली में कल से फ्री WIFI सेवा शुरू हो चुकी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ITO बस स्टैंड से फ्री वाई-फाई स्कीम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा दिल्ली फ्री वाई फाई सर्विस देने वाला दुनिया का पहला शहर बन जाएगा। उधर कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन से डिप्टी CM मनीष सिसौदिया ने स्कीम लॉन्च की। दिल्ली में कुल 11000 हॉट स्पॉट लगाए जाएंगे। अभी फिलहाल 100 हॉट स्पॉट का उद्घाटन हुआ है और अगले 6 महीने में सभी हॉट स्पॉट काम करने लगेंगे।
क्रेडिट पॉलिसी में रेपो रेट नहीं घटने के बाद से लंबी अवधि की बॉन्ड यील्ड में तेज उछाल है। इसी तेजी को थामने के लिए रिजर्व बैंक सोमवार को स्पेशल OMO करने जा रहा है। ये open market operation अमेरिका के Operation Twist की तर्ज पर होगा। इसमें रिजर्व बैंक एक साथ 10 हजार करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदेगा भी और बेचेगा भी। आज बैंक, NBFC शेयरों पर इसका असर दिख सकता है।
एशिया में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। लेकिन कल के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में रिकॉर्ड तेजी दिखी। कल S&P 500 पहली बार 3200 के पार बंद हुआ। DOW और NASDAQ भी नए शिखर पर पहुंचे। Dow में करीब 0.5 फीसदी और Nasdaq में 0.67 फीसदी का उछाल देखने को मिला। ट्रंप के खिलाफ महाभियोग का बाजार पर असर नहीं दिखा। उधर क्रूड कीमतें तीन महीने की ऊंचाई के करीब नजर आ रही हैं। US में भंडार घटने और ट्रेड डील से क्रूड में तेजी आई है। ब्रेंट की कीमतों में लगातार छठे दिन उछाल देखने को मिला है।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीद दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.07 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
बाजार में आज बैंकिंग, एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी शेयर दबाव बना रहे हैं। जबकि आॉटो आईटी और मेटल शेयरों में कुछ खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.04 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 32,255 के आसापास नजर आ रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 75 अंक यानि 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 41,750 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 8 अंक यानि 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 12,270 के आसपास कारोबार कर रहा है।