पत्नी को इम्प्रेस करने पति ने खींच ली पूरी ट्रेन
अक्सर आपने कुछ लोगों को जहाज या हवाई जहाज खींचते हुए देखा होगा। लेकिन आज हम आपको ऐसे इंसान से मिलवाने जा रहे है जिसने 218 टन वजनी ट्रेन खींचकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। बता दें कि इस युवक का नाम इवान सैकिन है और इनकी आयु 34 साल है।
रूस के इवान ने कहा, वह इस उपलब्धि के लिए पिछले एक साल से तैयारी कर रहे थे। रूसी मीडिया के अनुसार, दुनिया में पहले भी रेलवे इंजन, जहाज, और विमानों को खींचा गया, मगर इतने भारी वजन को एक साथ मसल्स पावर से खींचने वाला यह पहला मामला है।
इवान ने कहा उन्होंने यह ट्रेन अपनी होने वाली पत्नी को प्रभावित करने के लिए खींची और अब अगला टारगेट 12 हजार टन वजनी शिप खींचने का है।
बता दे, इससे पहले मलेशिया के कुआलालंपुर रेलवे स्टेशन पर 18 अक्टूबर 2003 को वेलु राधाकृष्णन ने दांतों से 260.8 टन (574,964 पाउंड) की दो केटीएम ट्रेनों को 4.2 मीटर (13 फीट 9 इंच) तक खींचकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।
वही भारत में मध्यप्रदेश के विदिशा में रहने वाले ब्रह्मचारी आशीष ने 65 टन वजनी रेलवे इंजन को अपने दांतों से खिंचा था। इसके अलावा ग्वालियर की आरती और सविता ने नैरोगेज ट्रेन का इंजन खींचकर अपना नाम लिम्का बुक में दर्ज करवाया था।