सेंसेक्स पहली बार 41200 के पार
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयर भी जोश में नजर आ रहे हैं।
बाजार में प्री-बजट रैली देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और बैंक निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर नजर आ रहे हैं। फिलहाल सेंसेक्स करीब 250 अंकों की बढ़त के साथ 41,187.04 के स्तर पर और निफ्टी करीब 70 अंक की बढ़त के साथ 12,123.05 के स्तर पर दिख रहा है।
RIL-BP ने फ्यूल रिटेलिंग के लिए JV किया है। इस JV से देशभर में रिटेल फ्यूल स्टेशन खुलेंगे और रिलायंस फ्यूल स्टेशन बढ़कर 5500 होंगे। ये जेवी एविएशन फ्यूल मार्केटिंग का भी काम करेगा। ये नया वेंचर JIO-BP ब्रांड के तहत काम करेगा। इस JV में RIL की 51 फीसदी और BP की 49 फीसदी हिस्सेदारी होगी।
10 लाख करोड़ मार्केट कैप हासिल करने के बाद RIL अब देश की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। RIL ने इंडियन ऑयल को पीछे छोड़ दिया है और ये 5 लाख 80 हजार करोड़ आय के साथ फॉर्च्यून इंडिया 500 लिस्ट में टॉप पर पहुंच गई है।
कॉफी शेयरों में आज जोरदार एक्शन दिख सकता है। ग्लोबल बाजारों में कल कॉफी कीमतों में 7 फीसदी का उछाल दिखा। ये 2015 के बाद सबसे बड़ी इंड्रा-डे तेजी थी। ब्राजील में सूखे के चलते भंडार घटाने का असर दिखाई दे रहा है।
UJJIVAN के बाद अब EQUITAS SMALL FINANCE BANK का IPO आएगा। EQUITAS SMALL FINANCE BANK कल इसके लिए SEBI के पास DRHP दाखिल किया है। इसके तहत 550 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। EQUITAS HOLDINGS 8 करोड़ शेयर बेचेगी।
SHRIRAM TRANSPORT FINANCE के शेयर पर आज दबाव दिख रहा है। S&P ने कंपनी के आउटलुक को STABLE से घटाकर NEGATIVE किया है। एसेट क्वालिटी में कमजोरी और मुनाफे में कमी को देखते हुए ये फैसला किया गया है।
आज पेपर और जूट शेयरों में अच्छी तेजी दिख रही है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इस पर बजट में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ कदम उठाते हुए पेपर, जूट इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए एलान हो सकते हैं। पेपर और जूट इंडस्ट्री को नई तकनीक अपनाने और उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर इंसेंटिव्स मिल सकते हैं। इस बार के बजट में सरकारी और निजी क्षेत्र में जूट पैकेजिंग को बढ़ावा देने के एलान हो सकते हैं। इस मुद्दे पर वित्त मंत्रालय और कपड़ा मंत्रालय में बातचीत भी हो रही है।
विदेशी बाजार से मिल रहे और संकेतों की बात करें तो कल के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली थी। पहले चरण का ट्रेड डील होने से बाजार में मजूबती आई है। कल के कारोबार में Dow में 100 अंकों का उछाल देखने को मिला। वहीं, Nasdaq 1 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। कल Dow, Nasdaq और S&P 500 ने नया शिखर बनाया। चीन के मजबूत आर्थिक आंकड़े से भी बाजार को सहारा मिला। उधर नवंबर में चीन का इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 6.2 फीसदी बढ़ा है। चीन में नंवबर रिटेल सेल्स में भी 8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। इस बीच खबरें हैं कि Boeing 737 Max प्लेन का प्रोडक्शन बंद कर सकती है। रेग्युलेटर के बैन नहीं हटाने की वजह से ये फैसला संभव है। एशियाई बाजार में भी आज मजबूती देखने को मिल रही है।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत जोरदार तेजी के साथ हुई है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयर भी जोश में नजर आ रहे हैं। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.17 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि तेल-गैस शेयरों में आज दबाव नजर आ रहा है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.05 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
बाजार में आज चौतरफा तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.54 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.33 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.22 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.08 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.70 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.05 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 32,041.40 के करीब नजर आ रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 110 अंक यानि 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 41,050 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 25 अंक यानि 0.19 फीसदी की मजबूती के साथ 12,075 के पार कारोबार कर रहा है।