top header advertisement
Home - जरा हटके << पालतू डॉग्‍स के लिए बनाया लग्‍जरी घर, इसमें है एसी, पूल, स्‍पा जैसी सुविधाऐं

पालतू डॉग्‍स के लिए बनाया लग्‍जरी घर, इसमें है एसी, पूल, स्‍पा जैसी सुविधाऐं


बीजिंग। हम सभी अपने प्रियजनों की सभी सुख-सुविधाओं का ख्याल रखते हैं। मगर, एक शख्स ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए अपने पालतू डॉगीज के लिए एक लक्जरी घर बना दिया है। इसमें ऑटोमैटिक दरवाजे के साथ ही एसी, स्पा और अन्य सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। इस घर को बनाने के लिए उन्होंने 4,000 पाउंड (करीब तीन लाख 80 हजार रुपए) का निवेश किया।

इस घर में तीन महत्वपूर्ण सदस्य- एक बुल डॉग, एक हस्की और शीबा रहती है। तीनों मालिक की ओर से मुहैया कराई जा रहे विलासिता के जीवन का लुत्फ उठा रहे हैं। हवेली के अंदर एक स्वचालित सामने का दरवाजा जेन गार्डन में जाता है, जिसमें ड्रेगन की जगह चेरी ब्लॉसम फूल और लालटेन वगैरह भी सजावट के लिए लगाए हैं।

चीन के जिआंग्सू प्रांत के रहने वाले मालिक ने अपने कुत्तों को शांति प्रदान करने के लिए एक बड़े कार्टून 'बिजूका' को लगाया है। इन तीनों डॉगीज के लिए उनका अपना निजी लिविंग रूम बनाया गयाहै, जिसमें उन तीनों की तस्वीर लगी हुई है और उनके पास अपने निजी डॉग हाउस भी हैं।

डॉगीज के मालिक झोऊ को अपने प्यारे डॉग्स के लिए इस तरह का घर बनाने का विचार उस वक्त आया, जब उनका एक डॉगी जहरीले पदार्थ के संपर्क में आ गया था। इस दुखद घटना के बाद अपने डॉगीज को सर्वोत्तम संभव जीवन देने के लिए उन्होंने डॉगीज के लिए उनकी सुविधाओं से युक्त घर बनाने का फैसला किया। झोऊ के पड़ोसियों में से एक वू डोंगबो ने कहा कि मुझे लगता है कि झोऊ काफी रचनात्मक व्यक्ति हैं।

डॉगहाउस एसी लगा है, ताकि उन्हें सर्दियों में ठंड न लगे और सामान्य तापमान मिल सके। गर्मी के समय में डॉगीज पूल में तैर सकते हैं। घर में एक ड्रायर भी लगा हुआ है, ताकि डॉगीज गीले हो जाएं, तो खुद को खुशा सकें। इसके साथ ही उनकी सेहत को देखते हुए वॉटर प्यूरीफायर भी लगाया गया है।

Leave a reply