top header advertisement
Home - जरा हटके << रणजी ट्रॉफी के मैच में ये किसकी एंट्री, सभी खिलाड़ी डरकर भागे मैदान के बाहर

रणजी ट्रॉफी के मैच में ये किसकी एंट्री, सभी खिलाड़ी डरकर भागे मैदान के बाहर


उज्जैन। अक्सर देखने में आता है कि मैच में मधुमक्खियों कुत्तों या फिर किसी अनजान शख्स के आने से मैच रोकना पड़ जाता है। मगर कभी-कभी मैदान में किसी ऐसे की एंट्री हो जाती है जिसे देखते ही सभी हैरत में पड़ जाते हैं।

ऐसा ही दिलचस्प वाकया आज विदर्भ और आंध्र प्रदेश के मैच में देखने को मिला। रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए का मैच आज सुबह गोकाराजू लियाला गांगाराजू एसीए क्रिकेट ग्राउंड में मैच था। विदर्भ के कप्तान फैज फजल ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। जैसे ही खिलाड़ी मैदान पर आए तभी मैदान में एक सांप आ गया। सांप को देखते ही मैदान में अफरा-तफरी मच गई। बाद में सांप को भगाने के लिए ग्राउंड स्टाफ की मदद ली गई।
बीसीसीआई ने अपने घेरलू क्रिकेट के आधिकारिक ट्वीटर खाते पर इसका वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें सांप को मैदान से बाहर जाते हुए और ग्राउंड स्टाफ को उसके भगाते हुए देखा जा सकता है। 

Leave a reply