top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स 45 अंक चढ़ा, निफ्टी 12000 के पार कायम

सेंसेक्स 45 अंक चढ़ा, निफ्टी 12000 के पार कायम



सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई लेकिन अब इनमें रिकवरी देखने को मिल रहा है।

तीन दिनों की गिरावट के बाद बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है। निफ्टी 12000 के ऊपर लौट आया है। कल क्रेडिट पॉलिसी से पहले सरकारी बैंकों में खरीदारी देखने को मिल रही है। IT शेयरों में भी एक्शन है।

ब्रोकरेज अपग्रेड के बाद ICICI बैंक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। ये शेयर आज निफ्टी का नवाब बना है। NOMURA और UBS ने इसका लक्ष्य बढ़ाया है।

कैबिनेट की अहम बैठक जारी है। इस बैठक में सिटीजनशिप अमेंडमेंट और डाटा प्रोटेक्शन बिल को मंजूरी मिल सकती है।

CSB BANK की शानदार लिस्टिंग हुई है। 195 रुपए के इश्यू प्राइस मुकाबले 40 फीसदी से ज्यादा के प्रीमियम पर इस शेयर की लिस्टिंग हुई है। फिलहाल ये करीब 55 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

S&P ने भारत की इकोनॉमी पर भरोसा जताया है और ट्रिपल B माइनस की रेटिंग बरकरार रखी है। S&P ने अगले दो साल में भारत की ग्रोथ और मजबूत होने का अनुमान दिया है।

Standard Life OFS के जरिए HDFC AMC में 2.25 फीसदी हिस्सा बेचेगी। आज संस्थागत निवेशक पैसा लगा पाएंगे। इसकी फ्लोर प्राइस 3,170 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। ये OFS रिटेल निवेशकों के लिए कल खुलेगा।

उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक के IPO को शानदार रिस्पॉन्स मिला है। अब तक ये इश्यू करीब 5 गुना भरा है। आज IPO का आखिरी दिन है।

CNBC-आवाज़ की खबर के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सफाई में कहा गया है कि किसी भी प्रोजेक्ट पर बैन नहीं लगाया गया है। सभी प्रोजेक्ट को तेजी से पूरा करने पर जोर रहेगा।

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेतों की बात करें तो एशियाई बाजारों की कमजोर देखने को मिल रही है। उधर ट्रेड डील में देरी की आशंकाओं से अमेरिकी बाजार कल के कारोबार में लगातार तीसरे दिन फिसल कर बंद हुए थे। इस बीच ट्रंप ने कहा है की चीन के साथ डील को लेकर डेडलाइन तय नहीं है।

इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई लेकिन अब इनमें रिकवरी देखने को मिल रहा है। लाल निशान में खुलने के बाद ये हरे निशान में आ गए हैं। मिड और स्मॉलकैप शेयर भी सुस्त नजर आ रहे हैं। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स 0.03 फीसदी की मामूली बढ़त दिख रही है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.08 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि तेल-गैस शेयरों में भी आज दबाव नजर आ रहा है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.03 फीसदी की कमजोरी दिख रही है।

बाजार में आज मेटल, फार्मा, रियल्टी और प्राइवेट बैंक शेयर दबाव बना रहे हैं। जबकि पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, आईटी, ऑटो और मीडिया शेयरों में मजबूती दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 31,525 के करीब नजर आ रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 44 अंक यानि 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 40,720 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 15 अंक यानि 0.13 फीसदी की मजबूती के साथ 12,010 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Leave a reply