ये है दुनिया की पांच सबसे महंगी शराब की बोतलें, कीमत सुनकर ही उतर जाऐगा नशा
शराब पीना सेहत के लिए नुकसानदायक होता है। इसके बावजूद भी दुनियाभर में बड़ी संख्या में लोग शराब का सेवन करते है। बता दें कि शराब के दाम पीने वाले की हैसियत का पैमाना होते हैं।
कई अमीर लोग अपने घर के मेहमानों के सामने महंगी से महंगी शराब परोसते हैं। ताकि उनका रुतबा बढ़े। आइए इसी कड़ी में आज हम आपको उन महंगी शराबों के दामों के बारे में बताने जा रहे हैं। जो शादी और पार्टियों में चर्चा का विषय रहती है।
(1) टकीला
विदेशी खबरों के अनुसार इस शराब का नाम टकीला ले .925. है। जिस बोतल में इसकी पैकेजिंग होती है उसमें 6400 हीरे जड़े होते हैं। इसे मेक्सिको में सबसे पहले लॉन्च किया गया। मगर इस महंगी शराब को आजतक नहीं खरीदा, तो इसी वजह से इसकी असल कीमत का पता नहीं चल पाया।
(2) डीवा वॉडका
इस शराब का नाम डीवा वॉडका है। ये नेलपॉलिश सी टेस्ट करती है, इसकी बॉटल के अंदर बीचोबीच स्वरोस्की के क्रिस्टल लगे होते हैं, बता दें कि इन क्रिस्टल्स को ड्रिंक में मिलाकर पिया भी जा सकता है।
(3) पेनफोल्ड्स एम्पूल
इस शराब का नाम पेनफोल्ड्स एम्पूल है। खबरों की माने तो ये सबसे महंगी रेड वाइन है। पेन की शेप जैसी बॉटल में आने वाली ये वाइन 1 करोड़ 11 लाख तक की है।
(4) अममांड डी ब्रिगनैक मीडास
इस महंगी शराब का नाम अममांड डी ब्रिगनैक मीडास है। इसे विश्व के सबसे मंहगी शराब में गिना जाता है। बता दें कि इसकी कीमत 1 करोड़ 40 लाख से ज्यादा है।
(5) डैलमोर 62
इस शराब का नाम डैलमोर 62. है। इस शराब को दुनिया की सबसे महंगी व्हिस्की माना जाता है। ये शराब इतनी महंगी है कि आजतक इसकी सिर्फ 12 बोतलें ही बनाई गई हैं। बता दें कि इस महंगी शराब की कीमत 1 करोड़ 40 लाख से भी ज्यादा बताई गई है।