अचानक होने लगी नोटों की बारिश, लोगों में लूटने की होड़
क्या आपने कभी पैसों की होती देखी है नहीं ना। ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला कोलकाता में सामने आया है जहां कॉमर्शियल बिल्डिंग से बुधवार दोपहर को अचानक नोटों की बारिश होने लगी। इस नोटों की बारिश को देखकर लोग हैरान रह गए। यह मामला मध्य कोलकाता के 27 नंबर बैंटिंक स्ट्रीट में हुई।
बता दें कि कोलकाता के इंपोर्ट-एक्सपोर्ट करने वाली एक कंपनी में बुधवार की दोपहर को इनकम टैक्स का छापा पड़ा था। जैसे ही जानकारी कंपनी के मालिकों को लगी उन्होंने छठे फ्लोर से अवैध तरीके से कमाए नोटों को फेंकना शुरू कर दिया।
छठे फ्लोर से गिराए गए नोटों में 500 व 2,000 के नोट शामिल थे। इसके साथ ही 100 के नोट भी उड़-उड़कर नीचे गली में गिर रहे थे। बताया जा रहा है कि नोटों को झाडू की मदद से खिड़की से बाहर फेंका जा रहा था। वहां मौजूद लोगों ने जब नोटों की इस बारिश को देखा तो हैरान रह गए।
इलाके के लोगों ने बताया कि इमारत की छठी मंजिल से 500 व दो हजार रुपये के नोट उड़कर नीचे गिरते देख अंदर तैनात सुरक्षागार्ड व उस समय वहां मौजूद कुछ कर्मचारी उसे बटोरने लगे। कुछ नोट हवा में उड़ते हुए बाउंड्री से बाहर आ गये, आपस में भीड़ लगाकर कुछ लोगों ने उसे लूट लिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और इमारत के बाहर लोगों की भीड़ को वहां से हटाया।