top header advertisement
Home - जरा हटके << दुर्लभ : ये अंडे है या बर्फ के गोले

दुर्लभ : ये अंडे है या बर्फ के गोले


फिनलैंड घूमने गए एक कपल जोड़े ने जो देखा वह बेहद ही अनोखा नजारा था। यहां पर हंजारों की संख्या में अंडे के आकार के दुर्लभ बर्फ के गोले दिखे। बता दें कि इस द्वीप का नाम हैलुओतो द्वीप है और ये ‘अंडे’ समुद्र के किनारे करीब 30 मीटर तक फैले थे।

विदेशी खबरों के अनुसार, रिस्तो मतीला नाम की महिला ने यह तस्वीरें खींची हैं। रिस्तो मतीला ने बताया कि सबसे बड़ा अंडा एक फुटबॉल के आकार का था।

जौनी वेनियो ने कहा कि यह घटना सामान्य नहीं, बल्कि चिंता का विषय है। लेकिन सही मौसम की स्थिति में साल में एक बार ऐसा हो सकता है। ऐसा तब होता है जब हवा का सही तापमान हो और पानी का सही तापमान हो। ऐसा नजारा आपको हर साल पतझड़ के मौसम में ऐसा देखने को मिल जाता है।

इलिनोइस स्टेट यूनिवर्सिटी में भूगोल-भूविज्ञान के एमेरिटस प्रोफेसर डॉ. जेम्स कार्टर के अनुसार, शरद ऋतु में ऐसा देखने के लिए मिल जाता है, क्योंकि यह तब जब पानी की सतह पर बर्फ बनना शुरू हो जाती है।

जब लहरे आती जाती हैं तब भी ऐसा हो सकता है। मैं इस तरह की तस्वीर को देख सकता हूं। दुनिया में कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जो हममें से ज्यादातर लोग कभी नहीं देख पाएंगे।

Leave a reply