बाजार में दूसरे दिन गिरावट
बाजार में दूसरे दिन गिरावट
बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी 30 अक्टूबर के बाद सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। INDUSIND BANK, TCS और KOTAK MAHINDRA BANK ने बाजार में दबाव बनाया है। वहीं बैंक निफ्टी में भी ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है।
10:10 AM
US FDA की आपत्तियों के बाद AUROBINDO PHARMA में तेज गिरावट देखने को मिल रही है। ये शेयर 8 प्रतिशत गिरकर 5 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है। बता दें कि अमेरिका दवा रेगुलेटर ने हैदराबाद की यूनिट के लिए 14 आपत्तियां जारी की है।
10:00 AM
कमजोर इकोनॉमिक डेटा और डॉलर में मजबूती से रुपए पर दबाव दिख रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 2.5 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है।
09:55 AM
AGR को लेकर राहत ना मिलने से VODAFONE IDEA में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। ये शेयर 17 प्रतिशत गिरकर रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है। DoT ने 3 महीने में पैसा चुकाने को कहा है।
09:45 AM
AGR पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद BHARTI AIRTEL में भी जमकर बिकवाली हो रही है। वायदा में शेयर करीब 8 प्रतिशत फिसल गया है। DoT ने 3 महीने में पैसे चुकाने का नोटिस भेजा है। खबर के बाद BHARTI INFRATEL पर भी खासा दबाव देखऩे को मिल रहा है।
09:30 AM
नतीजों के मौसम का आज आखिरी दिन है। निफ्टी की चार कंपनियां, वेदांता, ONGC, ग्रासिम और भारती एयरटेल पेश आज अपनी तिमाही नतीजे पेश करेंगी। ONGC के रेवेन्यू और मार्जिन में 5 प्रतिशत की गिरावट संभव है।
09: 20 AM
बाजार की शुरुआत उतार-चढ़ाव के साथ हुई है। सेंसेक्स 58 अंक की बढ़त के साथ 40,174.87 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 7 अंको की गिरावट के साथ 11832 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
छोटे-मझोले शेयरों में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स मामूली 0.03 फीसदी की गिरावट दिख रही है जबकि स्मॉल कैप शेयरों में 0.30 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। तेल-गैस शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.15 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।
बैंकिंग शेयरों में दबाव के साथ कामकाज हो रहा है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.59 फीसदी और 0.10 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है। वहीं बैंकिंग शेयरों में दबाव के चलते बैंक निफ्टी 30,507.15 के आसपास कारोबार कर रहा है।
आईटी और ऑटो शेयरों को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में नजर आ रहे है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.03 फीसदी और आईटी इंडेक्स 0.23 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।