top header advertisement
Home - जरा हटके << यह है दुनिया का सबसे डरावना घर, जहां रूकने वाले को मिलेगा 14 लाख रूपये का ईनाम

यह है दुनिया का सबसे डरावना घर, जहां रूकने वाले को मिलेगा 14 लाख रूपये का ईनाम


मेक मी मैनर
वाशिंगटन. टेनिसी के समरटाउन स्थित हाउंटेड हाउस मेक मी मैनर के मालिक रस मैक मी ने वादा किया है कि जो भी व्यक्ति डर को बर्दास्त कर 10 घंटे हाउस में रुकेगा, उसे इनाम के तौर पर (20,000 डॉलर)14 लाख रुपए दिए जाएंगे। प्रत्येक प्रतिभागी को हाउस के अंदर जाने से पहले 40 पेज का करार करना होगा। प्रतिभागी की उम्र 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए। इसका मेडिकल प्रमाणपत्र भी जमा कराना होगा।

हाउंटेड हाउस में निर्धारत पॉइंट तक पहुंचने के दौरान प्रत्येक प्रतिभागी की मानसिक और शारीरिक चुनौतियों का सामना करना होगा। इस दौरान व्यक्ति को गुस्सा भी आ सकता है। हाउस के अंदर प्रतिभागियों को दूसरे डरावने मेकअप में मौजूद कलाकारों से सामना करना पड़ेगा।

विजिट की पूरी जानकारी दी जाएगी
मैक मी ने लोगों से कहा है, वह अपने हाउंटेड हाउस का प्रमोशन नहीं कर रहे हैं बल्कि यह दावा कर रहे हैं कि इस चुनौती का सामना बिना डरे करना लगभग असंभव है। इसके डर को आसानी से हजम नहीं किया जा सकता है। अब तक हाउस में बिना डरे कोई रह नहीं सका है। प्रत्येक प्रतिभागी को हाउस की अंदर की चुनौतियों की पूरी जानकारी दी जाएगी, ताकि वह अपनी विजिट पूरी कर सके। मैकमी ने कहा, मैं कह रहा हूं अगले 10 घंटे का सफर आसान नहीं है। इसका डरावना साउंड और हाउस के कॉनर्स में कूंदते-फांदते एक्टर आपको डराकर ही छोड़ेंगे।

Leave a reply