top header advertisement
Home - जरा हटके << आदमी के कान में पल रहे थे कॉकरोच, कान में तेज दर्द की शिकायत के बाद पहुंचा था अस्पताल

आदमी के कान में पल रहे थे कॉकरोच, कान में तेज दर्द की शिकायत के बाद पहुंचा था अस्पताल


बीजिंग: चीन के एक व्यक्ति को सोते समय दाहिने कान में 'तेज दर्द' की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसके कान में एक मादा कॉकरोच और उसके दस से अधिक जीवित बच्चे मिले. मीडिया ने इस बात की जानकारी दी. डेली एक्सप्रेस की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, 24 साल का ल्वू पिछले महीने ग्वांगडोंग प्रांत के हुआंग जिले के सनेह अस्पताल में डॉक्टरों के पास गया.

अस्पताल के एक ईएनटी (नाक-कान-गले का डॉक्टर) विशेषज्ञ ने कहा, "उसने बताया कि उसका कान बहुत दुखता है, उसे ऐसा महसूस होता है कि कोई उसके कान को अंदर से खरोंच और खा रहा है. इससे काफी परेशानी हो रही है."

विशेषज्ञ ने कहा, "मुझे 10 से अधिक कॉकरोच के जीवित बच्चे मिले जो कान के अंदर इधर-उधर घुम रहे थे." अस्पताल ने कहा कि काले और भूरे रंग वाली मादा कॉकरोच की तुलना में बच्चों का रंग हल्का था और वह छोटे थे.  

विशेषज्ञ ने ल्वू के कान से चिमटी की सहायता से बड़े शरीर वाली मादा कॉकरोच से पहले एक-एक कर छोटे आकार के बच्चों को बाहर निकाला.

अस्पताल के ईएनटी प्रमुख ली जिन्युआन ने स्थानीय मीडिया को बताया कि ल्वू को अपने बिस्तर के पास अधूरे भोजन के पैकेट रखने की आदत थी, इसीके चलते कॉकरोच जैसे जीव आकर्षित होते हैं.

 

Leave a reply