top header advertisement
Home - व्यापार << निफ्टी 11900 के नीचे

निफ्टी 11900 के नीचे



10:29 AM
बाजार में दूसरे दिन बिकवाली का दवाब देखने को मिल रहा है। निफ्टी करीब 47 अंक गिरकर 11900 के नीचे फिसल गया है जबकि सेंसेक्स में 138 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। सरकारी बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखऩे को मिल रही है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.44 फीसदी की टूटकर 30,086.40 के आसपास कारोबार कर रहा है। बाजार में RELIANCE, TITAN और HDFC BANK ने सबसे ज्यादा दवाब बनाया है।

10:00 AM
केंद्र सरकार ने किसानों और शुगर इंडस्ट्री के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब ज्यादा एथेनॉल उत्पादन के लिए अलग पर्यावरण मंजूरी की जरूरत नहीं होगी। ज्यादा एथेनॉल उत्पादन से प्रदुषण नहीं बढ़ता। इस खबर के चलते शुगर शेयरों में आज जोरदार छाल देखने को मिला है।

09:50 AM
NSE ने सरकार से शेयर बाजार में टैक्स घटाने की मांग की, एक्सचेंज की 25th ANNIVERSARY पर MD और CEO VIKRAM LIMAYE ने कहा है कि निवेशकों की भागीदारी बढ़ाने के लिए बाजार से STT घटाने की सख्त जरूरत है।

09:45 AM
टाइटन के नतीजे हर पैमाने पर खराब रहे, मुनाफे में सिर्फ 2 परसेंट की बढ़ोतरी, आय में कम बढ़त से मार्जिन में भी दबाव, कंपनी ने दूसरी छमाही के लिए ज्वेलरी बिजनेस ग्रोथ गाइडेंस भी घटाकर करीब आधी की, नतीजे के बाद ब्रोकरेज निराश, लक्ष्य घटाए। ये शेयर करीब 8 फीसदी टूट गया है।


उधर TECH MAHINDRA ने दूसरी तिमाही में अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किए हैं। मुनाफे में 17 तो डॉलर रेवेन्यू में 3 फीसदी का उछाल आया है। CONSTANT CURRENCY REVENUE GROWTH भी उम्मीद से ज्यादा रही है।

09:40 AM
आज निफ्टी कंपनियों में TATA STEEL और CIPLA के नतीजे आएंगे। TATA STEEL के मुनाफे में 90 फीसदी गिरावट का अनुमान है। मार्जिन भी घटने की आशंका है। वहीं, CIPLA के मुनाफे में 12 फीसदी की बढ़ोतरी संभव है। इंडियाबुल्स हाउसिंग के नतीजों पर भी आज बाजार की नजर रहेगी।

09:35 AM
ट्रेड डील होने की उम्मीद से कच्चे तेल में तेजी का रुख कायम, ब्रेंट का भाव तिरसठ डॉलर के करीब पहुंचा, लेकिन सोने की चमक घटी, कल COMEX पर कीमतें 2 परसेंट गिरीं, एक महीने में सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट।

09:30 AM
रियल एस्टेट सेक्टर को जल्द बूस्टर डोज मिल सकता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण ने इस बात के संकेत दिए हैं। वित्त मंत्री ने माना कि पहले अलग-अलग सेक्टर को दिए गए बूस्टर पैकेज में रियल एस्टेट सेक्टर अछूता रह गया था। वित्त मंत्री ने माना कि नोटबंदी, RERA और GST जैसे झटकों से अब तक रियल एस्टेट सेक्टर उबर नहीं पाया है जबकि इस सेक्टर का असर दूसरे बुनियादी उद्योगों पर भी पड़ता है।

09:25AM
एशियाई बाजारों में मिला जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। US मार्केट से भी संकेत मिलेजुले मिल रहे है। कल Dow रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था। तिमाही नतीजे, बेहतर आर्थिक आंकड़े से सहारा मिला। लेकिन S&P 500 लाल निशान में बंद हुआ था। हालांकि Nasdaq ऊपर बंद हुआ था। उधर ट्रेड डील होने की उम्मीद से कच्चे तेल में तेजी का रुख कायम है। ब्रेंट का भाव तिरसठ डॉलर के करीब पहुंच गया है। लेकिन सोने की चमक घटी है। कल COMEX पर इसकी कीमतें 2 फीसदी गिरी जो एक महीने में सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट थी।

उधर ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति को ट्रेड एग्रीमेंट Phase-1 के लिए न्योता भेजा है। ट्रेड एग्रीमेंट Phase-1 पर हस्ताक्षर होंगे। ट्रेड वॉर के असर की बात करें तो चीन से US का इंपोर्ट और एक्सपोर्ट घटा है। पहले 9 माह में चीन से यूएस इंपोर्ट 53 बिलियन डॉलर घटा है। चीन को यूएस से होने वाले एक्सपोर्ट में 14.5 बिलियन डॉलर की कमी आई है। ट्रेड वॉर से दोनों देशों को नुकसान हो रहा है।

इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयर भी कमजोर नजर आ रहे हैं। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.07 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.12 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज दबाव नजर आ रहा है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.04 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 110 अंक यानि 0.27 फीसदी की कमजोरी के साथ 40,160 के पार कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 30 अंक यानि 0.26 फीसदी की मजबूती के साथ 11,880 के आसपास कारोबार कर रहा है।

Leave a reply