top header advertisement
Home - जरा हटके << मछुआरे को मिली अनोखी मछली की कीमत जानकर हैरान हो जाओंगे आप

मछुआरे को मिली अनोखी मछली की कीमत जानकर हैरान हो जाओंगे आप



भुवनेश्वर: ओडिशा (Odisha) के राजनगर के तालचुआ इलाके से एक अनोखी मछली पकड़ी गई है. इसे व्यवसायी को दीघा में 10,000 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचा जाएगा. इस मछली की कीमत लगभग 2 लाख रुपये बताई जा रही है. इस मछली को मयूरी मछली कहा जाता है. इस दुर्लभ प्रजाति की मछली को देखने के लिए स्थानीय लोग भारी संख्या में एकत्र हुए. बेचने से पहले इस मछली को लोगो के देखने के लिए रखा गया था.

इससे पहले सितंबर में ओडिशा के चंदवाली इलाके में ड्रोन सागर नाम की एक अनोखी मछली देखने को मिली थी, जिसे एक मछुआरे ने पकडा था, बाद में इसे एक दवा कंपनी ने 7 लाख 49 हजार में ख़रीदा था.

Leave a reply