सेंसेक्स 110 अंक ऊपर, निफ्टी 11825 के आसपास
भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेतों की बात करें तो एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY बढ़त पर कारोबार हो रहा है। उधर ब्याज दरों पर US FED के फैसले से पहले कल US मार्केट गिरावट पर बंद हुए थे। कल के कारोबार में Nasdaq 0.5 प्रतिशत से ज्यादा फिसला था। Dow भी गिरवाट के साथ बंद हुआ था। रिकॉर्ड ऊंचाई छुने के बाद S&P 500 भी फिसला था। आज Fed से चौथाई परसेंट रेट कट की उम्मीद है। आज देर रात ब्याज दरों पर Fed का फैसला आएगा। इस बीच Aramco के IPO का एलान 3 नवंबर तक होना संभव है।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयर भी जोश में नजर आ रहे हैं। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.55 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.34 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज तेजी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.68 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।
बाजार में ऑटो को छोड़कर सभी अहम सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। एफएमसीजी, आईटी, रियल्टी और फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा मजबूती दिख रही है। बैंकिंग शेयरों में जोरदार खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 29,990 के पार नजर आ रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 110 अंक यानि 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 39,925 के पार कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 35 अंक यानि 0.30 फीसदी की मजबूती के साथ 11,820 के आसपास कारोबार कर रहा है।