दूसरी मंजिल पर खेल रहा मासूम, नीचे गुजर रहे रिक्शे में गिरा, बाल-बाल बची जान
'जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय' ये कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी लेकिन यह सच साबित हुआ है मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में जहां एक बच्चा दो मंजिला इमारत से नीचे गिर गया. हालांकि गनीमत ये रही है कि वो उसी वक्त सड़क से गुजर रहे एक रिक्शे पर जाकर गिरा जिससे उसकी जान बच गई.
दूसरी मंजिल से गिरा बच्चा जिंदा बचा, लोग बोले चमत्कार
दरअसल टीकमगढ़ में इमारत की दूसरी मंजिल के बालकनी में एक छोटा बच्चा अपने परिजनों के साथ खेल रहा था. उसी दौरान उस मासूम का संतुलन बिगड़ गया और वो बालकनी से नीच गिर गया. बच्चा जिस वक्त गिरा उसी समय सड़क से एक रिक्शावाला गुजर रहा था.
दूसरी मंजिल से गिरा बच्चा जिंदा बचा, लोग बोले चमत्कार
करीब 35 फीट की उंचाई से बच्चा सीधे रिक्शेवाले की सीट पर जाकर गिरा लेकिन उसे एक खरोंच तक नहीं आई. बच्चे के पिता फौरन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे जांच के बाद पूरी तरह स्वस्थ्य और सुरक्षित बताया जिसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली.
दूसरी मंजिल से गिरा बच्चा जिंदा बचा, लोग बोले चमत्कार
अब बच्चे के साथ हुए इस हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जिसको देखकर लोग अपने दांतों तले उंगलियां दबा ले रहे हैं. बच्चे के बालकनी से रिक्शे पर गिरने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दूसरी मंजिल से गिरा बच्चा जिंदा बचा, लोग बोले चमत्कार
इस वीडियो को लेकर लोग सोशल मीडिया पर रिक्शेवाले की तारीफ में बातें कर रहे हैं और कह रहे हैं कि अगर वो सही वक्त पर वहां नहीं पहुंचता तो बच्चे की जान नहीं बचती.