मोहब्बत की वजह से आज ये दिन देख लो.....लिखकर जहर गटकने का बनाया वीडियो, इंस्टाग्राम पर अपलोडेड दिल दहला देने वाली घटना में दो की मौत, एक की हालत गंभीर
उज्जैन - उज्जैन में दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया। रिश्ते में जीजा साले और एक अन्य दूर के रिश्तेदार भतीजे ने मिलकर आत्महत्या का एक वीडियो बनाया और उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। जिसमें लिखा है कि मोहब्बत की वजह से आज ये दिन देख लो आप। बताया जा रहा है कि उन्हेल थाना क्षेत्र में रहने वाले अरूण का विवाह कुछ समय पहले तारा नाम की युवती से हुआ था। पुलिस के अनुसार अरूण ताजपुर से युवती को भगाकर लाया था। जिस पर उसे अरेस्ट किया गया था और कल उसकी कोर्ट में पेशी थी। पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया है। पुलिस के अनुसार रिश्ते में जीजा अरूण सूर्यवंशी, उसके साले बंटी और अरूण के भतीजे रामप्रसाद ने शुक्रवार को पारिवारिक कलह व कथित तौर पर प्यार में असफलता के चलते पहले छक कर शराब पी और उसके बाद उसी शराब में मिलाकर जहर गटक लिया। घटना का वीडियो पाड्याखेड़ी ब्रिज के नीचे का होना बताया जा रहा है। जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई और तीसरे को गंभीर अवस्था में उपचार दिया जा रहा है। पुलिस के अनुसार जहर पीने के बाद ये लोग अपने अपने घर चले गए थे। शाम को इनकी तबियत बिगड़ने पर इन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां दो लोग अरूण और रामप्रसाद की मौत हो गई, जो आपस में चाचा भतीजा हैं।
इधर मामले में मृतक अरूण के भाई विनोद का आरोप है कि बंटी अरूण का साला है, जिसने इन्हें बरगलाकर जहर दिया है। उसके अनुसार घटना ये है कि अरुण की वाइफ चाहती थी कि अरूण उज्जैन आकर रहे, अरुण यह नहीं चाह रहा था कि वो उज्जैन में रहे। बंटी और तारा उज्जैन में रह रहे हैं, इसलिए क्या पता बंटी ने ही कुछ किया हो। बहरहाल इस मामले में पुलिस अपनी जांच में जुट गई है।