100 दिवसीय नि:क्षय अभियान के अन्तर्गत जिला स्तर पर मनाया गया पराक्रम दिवस
उज्जैन- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अशोक कुमार पटेल द्वारा जानकारी दी गई कि, 100 दिवसीय नि:क्षय अभियान के अंतर्गत गत दिवस शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय, सुदामा नगर उज्जैन में पराकम दिवस मनाया गया। जिसमें नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं द्वारा टीबी पर पेंटिंग बनाई गई। जिसमें उन्हें प्रथम/द्वितीय/तृतीय ईनाम वितरित किये गये। जिला क्षय अधिकारी डॉ.अरूण कुशवाह द्वारा अपील की गई वे दो सप्ताह से अधिक की खांसी/बुखार होने पर जल्द से जल्द से टीबी की जांच करवाये एवं पूर्ण अवधि तक टीबी का ईलाज लें जिससे टीबी को समय रहते ठीक किया जा सके। इस अवसर पर नर्सिंग कॉलेज के प्रोफेसर/टीबी का स्टॉफ/पॉथ एनजीओ स्टॉफ आदि उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि, माननीय प्रधानमंत्री महोदय एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय के मंशानुरूप 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाए जाने के उददेश्य को दृष्टिगत रखते हुए राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यकम अंतर्गत भारत सरकार द्वारा देश के 347 हाई प्रियारटी जिलो में से उज्जैन जिले मे भी दिनांक 07 दिसम्बर-2024 से 24 मार्च-2025 तक 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जिले की उच्च जोखिम वाली जनसंख्या को चिन्हित कर समस्त की जांच एवं उपचार कार्य मिशन मोड में किया जा रहा है। साथ ही दूरस्थ क्षेत्र में हेड हेण्डल एक्सरे निक्क्ष वाहन के माध्यम से उच्च जोखिम वाली जनसंख्या के चेस्ट एक्सरे करवाये जा रहा है एवं समय पर चिन्हित कर उन्हें उपचार दिया जा रहा है।