28 जनवरी से विद्यालयों में प्रारंभ होगा “स्वच्छ भारत अभियान“ अंतर्गत “स्वच्छ विद्यालय, स्वच्छ उज्जैन“ कैंपेन का आयोजन किया जाएगा विद्यालयों में आयोजित की जाएगी स्वच्छता की पाठशाला, महापौर एवं निगम अध्यक्ष द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा स्वच्छा का पाठ
उज्जैन- स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 अभियान अंतर्गत उज्जैन शहर को उच्चतम पायदान पर पहुंचाने हेतु नगर निगम द्वारा एक अभिनव पहल करते हुए “स्वच्छ भारत अभियान“ अंतर्गत “स्वच्छ विद्यालय, स्वच्छ उज्जैन“ के तहत 28 जनवरी से वार्ड क्रमांक 24 स्थित श्री गुजराती समाज उ.मा. विद्यालय से इस अभियान को प्रारंभ किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा शहर के विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों से स्वच्छता को लेकर संवाद किया जाएगा एवं उज्जैन शहर में नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण अंतर्गत किए जा रहे कार्यों, नवाचारों एवं 3आर पहल की जानकारी दी जाएगी। स्वच्छ भारत अभियान एक जन आंदोलन है जिसमें सफल होने के लिए शहर के सभी नागरिक वर्गों की सहभागिता आवश्यक है ,जिसमें शहर के विद्यार्थियों को इस आंदोलन में अपनी सक्रिय सहभागिता के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।