राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
उज्जैन- शुक्रवार को बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना अंतर्गत कालिदास अकादमी में राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती शिवानी कुंवर एवं स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास समिति, सदस्य ज़िला पंचायत रहीं। श्रीमती शिवानी कुंवर द्वारा उपस्थित सभी बालिकाओं को राष्टीय बालिका दिवस की शुभकामनायें देते हुए अवगत करवाया कि शासन बालिकाओं एवं महिलाओं को सशक्त करने हेतु निरंतर कार्य कर रहा है। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बालिकाओं एवं महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में लगातार प्रयासरत है। श्रीमती अजीत परमार द्वारा सभी को शुभकामनायें देते हुए कहा कि बालिकाएं एवं महिलाएं शोर्य का प्रतीक है। विभिन्न क्षेत्रों में बालिकाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करने हेतु रानी लक्ष्मी बाई, कल्पना चावला जैसे महान विभूतियों के उदहारण दिए। उनके द्वारा कहा गया कि शिक्षा से संस्कार आते हैं। संस्कार से सौम्यता मिलती है। शिक्षा ही वो माध्यम है जो किसी भी व्यक्ति के जीवन की दशा और दिशा बदल सकती है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री साबीर अहमद सिद्दीकी द्वारा राष्ट्रिय बालिका दिवस एवं देश में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना को 10 वर्ष पूर्ण होने पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा से सभी को अवगत करवाते हुए कहा कि वर्तमान में उज्जैन जिले का बालिका लिंगानुपात 960 है जो कि गत वर्ष से अधिक है। सभी विभागों के संयुक्त प्रयास से ही ये संभव हो पाया है। इसे और बेहतर बनाने की दिशा में हम निरंतर प्रयत्नशील है। कार्यक्रम में 10 वी एवं 12 वी कक्षा की 9 बालिकाओं को वरीयता सूची में आने पर सम्मानित किया गया। खेलकूद स्पर्धाओं जैसे मलखंभ, बास्केटबॉल, हॉकी, जिमनास्टिक, योग, एथलेटिक, सॉफ्टबॉल, शूटिंग एवं परम्परागत लाठी में राष्ट्रिय एवं राज्य स्तर पर स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त करने पर 33 बालिकों को सम्मानित किया गया 16 बालिकाओं जिन्होंने नृत्य/गायन के क्षेत्र में जिले का अन्य राज्य एवं विदेश में प्रतिनिधित्व किया उन्हें सम्मानित किया गया। बालिकाओं के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गयी। सम्मान स्वरुप बालिकाओं को सर्टिफिकेट एवं स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए अथितियों द्वारा सम्मान किया गया। कुल 48 बालिकाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी श्रीमती अर्चना दलाल, श्रीमती प्रीति कटारा, सुश्री प्रियंका जायसवाल, वन स्टॉप सेण्टर प्रशासक श्रीमती वीणा बौरासी, महिला बाल विकास पर्यवेक्षक एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन विधि सह परिवीक्षा अधिकारी द्वारा किया गया, संरक्षण अधिकारी श्रीमती अमृता सोनी एवं सुरेन्द्र शर्मा, सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री गौरव मित्तल, संतोष पंवार एवं परामर्शदाता श्रीमती मृणाल भिलाला उपस्थित रहे।