सरिता बाई के लिए वरदान बनी लाड़ली बहना योजना
उज्जैन- मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना किसी वरदान से कम साबित नहीं हो रही है। यह योजना महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए मील का पत्थर भी साबित हो रही है। यह कहना है उज्जैन जिले की लाड़ली बहाना सरिता बाई का। लाडली बहना योजना महिलाओँ के लिए बहुत ही बड़ा स्रोत बनती जा रही है। योजना आशाओं को पूरा करने का माध्यम बन रही है। इसी का एक बहुत अच्छा उदाहरण है उज्जैन शहर के अंकपात मार्ग पर रहने वाली सरिता बाई का। सरिता बाई की उम्र 51 वर्ष है। वह कहती है कि हम महिलाएं हमेशा अपने परिवार के लिए जीती हैं और हमेशा उनका ख्याल रखती हैं। इन सब के बीच हम हमारे बारे में सोचना भूल जाती हैं। जब पैसों की बात आती है तो हम सबसे पहले अपने परिवार को रखते हैं। लेकिन हमारे भाई मुख्यमंत्री श्री डॉ.मोहन यादव ने जो हमें यह पैसे 1250 रुपये प्रतिमाह दिए जाते है इन पैसों का खर्चा हम खुद पर करेंगे। हम अपनी जरूरतें पूरी करेंगे। अब कोई हमारी आशाएं जो दबी हुई है आर्थिक सपोर्ट के कारण अब हम उन्हें पूरा कर सकते हैं। मैं हमारे भाई मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को इस योजना के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं।