हेमा गडकरी के निर्देशन में पार्श्व गायक मुकेश के गानों का कार्यक्रम सम्पन्न
उज्जैन- प्रसिद्ध गायिका हेमा गडकरी के निर्देशन में पार्श्व गायक मुकेश के गानों का कार्यक्रम कालिदास अकादमी के अभिनव नाट्यगृह में अध्यक्ष स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ.सतिन्दर कौर सलूजा, बैंक एम्प्लाईज एसोसिएशन के संयोजक यू.एस.छाबड़ा, कैलाश सोनी, पूर्व सीएसपी सुभाष दुबे, नंदिनी सोमानी भोपाल, लायन्स क्लब उज्जैन के अध्यक्ष संजीव गडकरी, सुरेश धनवानी (इंदौर), लक्ष्मीबाई सारड़ा के करकमलों द्वारा मां वीणा पाणी सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों का स्वागत फिरोज खान कीमेन, अकरम खान, समीता शर्मा, इमरान खान, फिरोज खान, एफ.के.सागर (मारूति), पलक माहेश्वरी भाबरा, मुकेश शिन्दे द्वारा किया गया। पूजा मालवीय (भेरूगढ), राजकुमारी बैरागी, दिलीप रानीवाल, कोमल प्रजापत, राजेश सोनी (सुसनेर), निशा खान, शहजाद खान, शबनम खान, मिताली राय देवास के कलाकारों का सम्मान किया गया। बेखुदी में सनम, सलामे इश्क, मेरी जान, तुम अगर साथ देने का वादा करो, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा, गानों के ऊपर संगीत प्रेेमियों ने ताली बजाकर 23 कलाकारों का अभिवादन किया। संचालन राजेश सारड़ा स्टार फोटोग्राफर ने किया। आभार चित्रा परिहार ने माना। मेरी आवाज ही मेरी पहचान है, के कलाकारों ने एवं संगीत प्रेेमियों ने स्व.श्री शिव हरदेनिया की प्रथम पुण्यतिथि पर 2 मिनिट खड़े होकर नम आंखों से श्रद्धासुमन अर्पित किये। यह जानकारी राजेश सारड़ा एवं नीरा शर्मा ने संयुक्त रूप से दी।