top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में विक्रम व्यापार मेला 2025 में भाग लेने वाले ऑटो मोबाईल डीलर/व्यवसायियों की बैठक आयोजित विक्रमोत्सव 2025 में विक्रम व्यापार मेला में गैरपरिवहन यानों पर 50 प्रतिशत यातयात कर छूट

कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में विक्रम व्यापार मेला 2025 में भाग लेने वाले ऑटो मोबाईल डीलर/व्यवसायियों की बैठक आयोजित विक्रमोत्सव 2025 में विक्रम व्यापार मेला में गैरपरिवहन यानों पर 50 प्रतिशत यातयात कर छूट


उज्जैन- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार जिले में विक्रमोत्सव -2025 की कालावधि के दौरान  विक्रमोत्सव व्यापार मेले में गैर परिवहन यानो (मोटर साईकिल, मोटर कार, निजी उपयोग हेतु ओमनी बस) के विक्रय किये जाने पर देय जीवनकाल मोटरयान कर की दर पर 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाना है। इस परिप्रेक्ष्य में उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेला 2025 में भाग लेने वाले समस्त ऑटो मोबाईल डीलर/व्यवसायियों की बैठक कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रशासनिक संकुल भवन कोठी रोड में आयोजित की गई। बैठक में  जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयति सिंह, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री संतोष मालवीय, निगर निगम के अधिकारी, जिला सूक्ष्म, लुघु और मध्यम उद्यम विभाग के अधिकारी, जिला खाद आपूर्ती अधिकारी, महिर्ष पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय, प्राचार्य इन्जिनियरिंग कालेज, एवं अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा मेले से संबंधित जारी मध्यप्रदेश राजपत्र के बिन्दुओ पर चर्चा हुई एवं ऐसे डीलर जिनके द्वारा पूर्व में मेला 2024 में विक्रय किये गये वाहनो के शासन द्वारा निर्धारित टेक्स एवं फीस को शासन हित में जमा नही किया गया, उक्त डीलरो को ब्लेक लिस्ट किये जाने हेतु क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया।

Leave a reply