9 माह की बच्ची के पेट में से निकला भ्रूण, देखकर डॉक्टर्स भी हुऐ हैरान
दानापुर के फुलवारीशरीफ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक निजी नर्सिंग होम में ऑपरेशन कर एक नौ माह की बच्ची के पेट से बच्चे के भ्रूण निकाला गया है.
इस्तियाक खान, पटना: दानापुर के फुलवारीशरीफ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक निजी नर्सिंग होम में ऑपरेशन कर एक नौ माह की बच्ची के पेट से बच्चे के भ्रूण निकाला गया है.
दरभंगा की रहने वाली नौ महीने की एक बच्ची के पेट का ऑपरेशन कर उसके गर्भ से एक भ्रूण निकाला गया है. डॉक्टरों की टीम भी इस घटना से आश्चर्यचकित है. पटना एम्स रोड पर स्थित एक निजी नर्सिंग होम के डॉक्टरों की टीम ने यह ऑपरेशन किया.
डॉक्टरों का कहना है कि नौ महीने की बच्ची के पेट में ट्यूमर डेवलप हुआ था. बच्ची के माता-पिता उसे अस्पताल लेकर आए. हमने इसकी जांच की. सीटी स्कैन करवाया, जिसमें यह निकलकर आया कि स्टेटस इन सीटू जो मां के गर्भ में बचा था वह बच्ची के पेट में डेवलप हो गया. डॉक्टरों का कहना हा कि कभी कबार यह कैंसर का रूप भी ले लेता है.
डॉक्टरों ने दो किलो का ट्यूमर बच्ची की पेट का ऑपरेशन कर निकाला. डॉक्टरों का कहना है कि अगर यह मां के पेट में ही रहता तो जुड़वा बच्चे की शक्ल में जन्म लेता. साथ ही डॉक्टरों का कहना है कि ऑपरेशन के बाद अब बच्ची स्वस्थ है.
डॉक्टरों का कहना है कि यह मेडिकल के क्षेत्र में इस ट्यूमर को रिसर्च के लिए रखा गया है.