7 साल के लड़के के मुँह से डॉक्टरों ने निकाले 526 दॉंत
चेन्नई । तमिलनाडु के चेन्नई में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां मुंह में सूजन व दांत दर्द से परेशान सात साल के एक बच्चे के इलाज के दौरान मुंह से 526 दांत निकाले गए। डॉक्टरों के मुताबिक मुंह में अभी भी 21 दांत बचे हुए हैं और सर्जरी करने के बाद उन्हें भी निकाल दिया जाएगा। डॉक्टरों के मुताबिक मुंह में जबड़े की हड्डी इस तरह बढ़ी हुई थी कि बच्चा जब मुंह खोलता था तो इतने सारे दांत बिल्कुल भी दिखाई नहीं देते थे। फिलहाल ऑपरेशन के बाद बच्चे को मुंह में सूजन और दांत दर्द से राहत मिल गई है।
चेन्नई के सात साल के रवींद्रनाथ के माता-पिता को शुरुआत में लगा था कि उनके बेटे के मुंह में कोई दांत सड़ गया है, जिसके कारण उसे काफी परेशानी हो रही है, लेकिन जांच के दौरान ऐसा अचंभित करने वाला मामला सामने आया।
चेन्नई के सविता डेंटल कॉलेज के डॉक्टरों के मुताबिक पहले तो रविंद्र के पालक ऑपरेशन के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन जब उन्हें पूरी स्थिति समझाई तो सर्जरी के लिए तैयार हो गए और कई घंटे के लंबे ऑपरेशन के बाद बच्चे में मुंह से 526 दांत निकाल दिए गए हैं और 21 दांत अभी बचे हुए हैं।
ऑपरेशन के बाद मीडिया के सामने रविंद्र ने अपने मुंह को छूते हुए बताया कि अब उसे दर्द नहीं हो रहा है और पहले से अच्छा महसूस कर रहा हूं। सविता डेंटल कॉलेज के डॉक्टर सेंथिलनाथन ने बताया इस बीमारी के स्पष्ट कारण तो पता नहीं है लेकिन मोबाइल टॉवर के रेडिएशन और आनुवांशिक कारणों में ऐसी बीमारी हो सकती है।
गौरतलब है कि इससे पहले 2014 में मुंबई के एक लड़के के मुंह से 232 दांत निकाले गए थे। रविंद्र की सर्जरी के बारे में एक डॉक्टर प्रतिभा ने बताया कि रवींद्र के दाहिने जबड़े के निचले भाग में दो मोलर्स न आएं लेकिन इसके लिए 16-17 साल की उम्र में होने पर इम्प्लांट का सहारा लेना पड़ सकता है।