वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए 5 दिनों तक टॉयलेट में रहा शख्स
दुनिया मे आए दिन कोई ना कोई अजीबो - गरीब घटनाएं सामने आती रहती है। ऐसी ही एक घटना बेल्जियम से आई है। दरअसल यहां के एक व्यक्ति ने सबसे ज्यादा समय तक टॉयलेट पर बैठने का रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की। यही नहीं वह लगभग पांच दिनों तक शौचालय पर बैठा रहा।
48 साल के जिमी डी फ्रेनने ने लगभग 165 घंटे तक टॉयलेट पर बैठकर खुद को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने की चुनौती दी, लेकिन वह केवल 116 घंटे यानी 5 दिन ही ऐसा कर पाए।
जिमी ने एक न्यूज एजेंसी से खुलासा किया कि उन्होंने इसलिए यह चैलेंज लिया क्योंकि, उन्हें लोगों द्वारा खुद का मजाक उड़ाना पसंद है। फ्रेनने ने कहा, "सेल्फ-मॉकरी सबसे अच्छा मजाक है। मैं ऐसा क्यों कर रहा हूं? क्यों नहीं? मुझे मजाक उड़ाने वाले लोगों से ज्यादा कुछ पसंद नहीं है, क्योंकि तब मैं उनके साथ भी ऐसा कर सकता हूं,"
जिमी डी फ्रेनने के मुताबिक, चैलेंज के दौरान उन्हें केवल हर घंटे केवल पांच मिनट के लिए उठने की अनुमति दी गई थी और साथ ही टॉयलेट ब्रेक लेने की भी अनुमति दी गई थी। उन्होंने कहा कि "मैं बहुत थका हुआ था और मेरे पैर में चोट लगी थी, लेकिन मुझे अपनी सफलता पर विश्वास है और इस रिकॉर्ड को आधिकारिक बनाने की कोशिश करता हूं।"
हालांकि टॉयलेट पर किसी के बैठने का कोई आधिकारिक विश्व रिकॉर्ड नहीं है, इसलिए यह देखना बाकी है कि जिमी इसे बनाने में कामयाब रहा या नहीं।