top header advertisement
Home - जरा हटके << मलेरिया की जांच कराने गए युवक को डॉक्‍टरों ने बताया प्रेग्‍नेंट

मलेरिया की जांच कराने गए युवक को डॉक्‍टरों ने बताया प्रेग्‍नेंट



भोपाल। मध्यप्रदेश में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में लोगों के स्वास्थ से खिलवाड़ हो रहा है। स्वास्थ विभाग की बडी लापरवाही को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 

भिंड जिले के फूफ निवासी सुरेश कुमार को काफी दिनो से बुखार आने पर उन्होंने शनिवार को पास के ही डॉ. वीके वर्मा के पास गए। सुरेश को वे मलेरिया और टाइफाइड की बात कह जांच कराने के लिए श्याम पैथालॉजी लैब भेज दिया। जहां पर उन्होंने अपनी जांच करवाई। जब उन्हें लैब के तरफ से रिपोर्ट मिला तो चौकाने वाला रिपोर्ट था। 

रिपोर्ट में मरीज को प्रेग्नेंट बताया। दरअसल, सुरेश पिछले कुछ दिन से बीमार चल रहा था। वह पास के ही श्याम पैथालॉजी लैब में मलेरिया और टायफाइड की जांच करवाने गया। जांच के बाद पैथोलॉजी लैब के लोगों ने युवक के स्वास्थ के साथ इतनी बड़ी लापरवाही किया कि जांच रिपोर्ट में उसे को प्रेग्नेंट बता दिया। जिस जांच रिपोर्ट को युवक ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।

घटना के बाद से ही पैथोलॉजी लैब के संचालक और जिस डॉ. ने सुरेश नाम के युवक को उस लैब में जांच करवाने के लिए भेजा था सभी फरार हो गए है। 

वहीं इस घटना की सूचना मध्यप्रदेश स्वास्थ विभाग को मिलने के बाद श्याम पैथालॉजी लैब को सील कर दिया गया है। स्वास्थ से जुड़े जांच अधिकारी डॉ. जेपीएस कुशवाह की माने तो उन्होंने एक टीम भेजकर लैब को सील करवा दिया है।

उन्होंने कहा है कि इस घटना को लेकर पैथालॉजी लैब के संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

Leave a reply