top header advertisement
Home - जरा हटके << टिक-टॉक पर वीडियो देख महिला के उड़ गऐ होश

टिक-टॉक पर वीडियो देख महिला के उड़ गऐ होश



टिक-टॉक एप्प पर फनी, इमोशनल, एक्टिंग वाले वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर आए दिन अनोखे मामले आते है। लेकिन हाल ही में टिक-टॉक से जुड़ा एक अनोखा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल, एक महिला ने टिक-टॉक के जरिए करीब तीन साल से लापता अपने पति को खोज निकाला। 

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, तमिलनाडु के कृष्णागिरी में रहने वाला सुरेश साल 2016 में लापता हो गया और घर लौट कर नहीं आया। सुरेश की पत्नी और पूरा परिवार उसे ढूंढते रहे लेकिन वो कहीं नहीं मिला। 

हालांकि सुरेश के लापता होने के तीन साल बाद एक दिन उसकी पत्नी की रिश्तेदार ने टिक-टॉक पर एक वीडियो देखा। वीडियो में एक्टिंग कर रहा शख्स दिखने में बिल्कुल सुरेश की तरह ही था। बाद में उस रिश्तेदार ने सुरेश की पत्नी को वो वीडियो दिखाया।

सुरेश की पत्नी जयासुधा ने जैसे ही वह वीडियो देखा उसे भरोसा हो गया कि वीडियो वाला शख्स उसका पति ही है। उसने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने उस टिक-टॉक अकाउंट पर नजर रखना शुरू कर दिया। बाद में पुलिस ने सुरेश को होसुर से पकड़ा।

पुलिस ने बताया कि सुरेश ने घर की कुछ समस्याओं की वजह से परिवार को छोड़ दिया था और होसुर में एक मिस्त्री का काम कर रहा था। 

पुलिस ने आगे खुलाया करते हुए बताया कि सुरेश एक ट्रांसवुमन के साथ रिश्ते में है और टिक-टॉक वीडियों में भी वो उसके साथ है। फिलहाल पुलिस ने दोनों दंपति को समझा बुझाकर उन्हें घर भेज दिया है।

Leave a reply