top header advertisement
Home - जरा हटके << 100 साल के दूल्‍हे ने 102 साल की दुल्‍हन से रचाई शादी

100 साल के दूल्‍हे ने 102 साल की दुल्‍हन से रचाई शादी



कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती. आप चाहे जवान हो या बूढ़े प्यार तो बस हो जाता है. यह बात अमेरिका के एक कपल ने साबित कर दिखाई है. वो भी 100 साल की उम्र में. 

दरअसल, ओहिओ में 100 वर्षीय जॉन और 102 वर्षीय फीलिस ने शादी रचाई. दोनों पिछले एक साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.

दोनों की मुलाक़ात पिछले साल एक कार्यक्रम में हुई थी. फिर दोस्ती समय के साथ प्यार में बदली और दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे और अब उन्होंने शादी की.  

मालूम हो कि जॉन द्वितीय विश्व युद्ध में लड़ चुके हैं‌. करीब 10 साल पहले उनकी पत्नी का निधन हो गया था. वहीं, फीलिस के पति की 15 साल पहले मौत हो गई थी. इसके बाद वे वृद्धाश्रम में रहने लगीं. 

जहां पिछले साल उनकी मुलाकात जॉन से हुई. मूल रूप से वर्जीनिया की रहने वाली फीलिस 8 अगस्त को 103 साल की हो जाएंगी. 

Leave a reply