top header advertisement
Home - जरा हटके << इस वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये हैण्‍डपंप

इस वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये हैण्‍डपंप



लखनऊ। आपने हैंडपंप तो खूब देखे होंगे। बचपन में ज्यादातर लोगों ने हैंडपंप से पानी खूब भरा भी है। वहीं गांवों में तो आज भी हैंडपंपों से पानी भरते है। आज हम आपको एक हैंडपंप के बारे में बताने जा रहे है जिसकी कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

दरअसल, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की आवासीय सोसायटी में एक सामान्य सा हैंडपंप इन दिनों बहुत ही अजीबोगरीब कारण से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों को पानी देने वाले अन्य हैंडपंपों से उलट, यह हैंडपंप एक बाउंड्री दीवार के अंदर आधा दफन है और इसका एक ‘ऐतिहासिक’ नाम है। 

स्थानीय लोगों ने हैंडपंप का नाम ‘अनारकली’ रखा है, जो आवास और विकास बोर्ड परिसर की चारदीवारी से जुड़ा है। एक स्थानीय निवासी दीपू ने इस बारे में बात करते हुए एएनआई से कहा, ‘यह जमीन आवास विकास की है। उन्होंने जब बाउंड्री की दीवार का निर्माण किया, इसे हैंडपंप के ऊपर ही बना दिया।

अब, हैंडपंप का आधा हिस्सा दीवार में और दूसरा आधा दीवार से बाहर है। दीवार बनाते हुए मजदूरों ने इस पर गौर नहीं किया।’ अजीब तरह से, आवास विकास बोर्ड की सीमा की दीवार ठीक उसी जगह पर बनाई गई जहां हैंडपंप मौजूद था। 

हैंडपंप हटाने या निर्माण स्थल को बदलने के बजाय, मजदूरों ने हैंडपंप के ऊपर दीवार बनाने का फैसला कर लिया। स्थानीय लोगों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि उन्होंने हैंडपंप का नाम ‘अनारकली पंप’ रखा है क्योंकि यह दीवार के अंदर आधा दबा हुआ है और इसका इस्तेमाल पानी लाने के लिए नहीं किया जा सकता है। 

बता दे, मुगल कहानियों और किवदंतियों के अनुसार अनारकली, जिसे नादिरा बेगम के नाम से भी जाना जाता है, लाहौर का एक दरबारी थी, जिसे मुगल सम्राट अकबर दीवार ने शहजादे नूर-उद-दीन मुहम्मद सलीम के साथ अपने अवैध संबंधों के कारण दीवार में चुनवा दिया था। इस कहानी पर कई सीरियल और फिल्में भी बनी हैं। 

Leave a reply