सेंसेक्स 250 अंक चढ़ा, निफ्टी 11850 के पार
आज भारतीय बाजारों के लिए विदेशी संकेत अच्छे नजर आ रहे हैं। ट्रेड वार्ता बहाल होने से डाओ फ्यूचर्स शुक्रवार को करीब दो सौ अंक उछल कर बंद हुआ। एशिया में मजबूती देखने को मिल रही है। आज हांगकांग का बाजार बंद है। SGX निफ्टी भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। शुक्रवार को US मार्केट मजबूत बंद हुए थे। 1938 के बाद जून में डाओ सबसे ज्यादा चढ़ा है। ट्रेड डील की उम्मीद में US मार्केट में बढ़त आई है। शुक्रवार को यूएस मार्केट में बैंकिग शेयरों में अच्छी तेजी रही। उधर ट्रेड वार्ता शुरू होने से सोने की चमक घटी है। कॉमेक्स पर सोना 1400 डॉलर के नीचे फिसल गया है। उधर ईरान न्यूक्लियर डील पर अहम बैठक होने वाली है। ईरान से संबंध सुधारने पर यूरोपीय देशों का जोर है। यूरोपीय देश ईरान न्यूक्लियर डील को बचाने की कोशिश में जुटे हैं।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयर भी जोश में नजर आ रहे हैं। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 14,856.63 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.39 फीसदी की मजबूती के साथ 14,295.02 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि तेल-गैस शेयरों में आज दबाव नजर आ रहा है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.53 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
बाजार में आज मीडिया और पीएसयू बैंक शेयर दबाव बना रहे हैं। जबकि मेटल, ऑटो, एफएमसीजी, फाइनेंसियल, आईटी, मीडिया, प्राइवेट बैंक और रियल्टी शेयरों से बाजार को सहारा मिल रहा है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 0.81 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.55 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.44 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.74 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.54 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।
हालांकि कारोबार के इस दौरान निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.55 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। लेकिन प्राइवेट बैंकों में खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ 31,308.20 के स्तर पर नजर आ रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 250 अंक यानि 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ 39,645 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 65 अंक यानि 0.55 फीसदी की मजबूती के साथ 11,850 के पार कारोबार कर रहा है।