top header advertisement
Home - उज्जैन << हत्या के मामले को दुर्घटना बनाने से पांचाल समाज में आक्रोश

हत्या के मामले को दुर्घटना बनाने से पांचाल समाज में आक्रोश



विश्वकर्मा पांचाल समाज ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन-उचित कार्रवाई नहीं होने पर प्रदेश व्यापी आंदोलन की चेतावनी
उज्जैन। पांचाल समाज के सदस्य मनोहर पांचाल के हत्यारों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर विश्वकर्मा पांचाल समाज द्वारा गुरूवार को कोठी पर प्रदर्शन किया गया। हत्या को दुर्घटना बताने के खिलाफ लामबंद हुए समाजजनों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा तथा पुनः जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। 
समाज के सचिव अरुण पांचाल अनुसार देवास के थाना क्षिप्रा के अंतर्गत मनोहर पांचाल पिता प्रहलाद पांचाल उम्र 42 साल निवासी गांधी पैलेस इंदौर की मौत एक कोल्ड स्टोरेज में काम करने के दौरान कोल्ड स्टोरेज की गार्डर गिरने से हो गई थी। कोल्ड स्टोरेज संचालक की लापरवाही के कारण हुई इस मौत में सीधे-सीधे हत्या का मामला दर्ज होना था लेकिन संबंधित कोल्ड स्टोरेज के स्वामी, साईट इंजीनियर व ठेकेदार ने मिलकर सांठगांठ करते हुए उक्त हत्या के प्रकरण को वाहन दुर्घटना का प्रकरण बनवा दिया और एमएलसी रिपोर्ट मनमाफिक बनवाकर पीड़ित परिवार को न्याय से वंचित कर दिया। जबकि उक्त इंजीनियर व ठेकेदार ने गंभीर व जघन्य अपराध किया है। साथ ही इस मामले में पुलिस क्षिप्रा द्वारा हत्या के मामले को वाहन दुर्घटना में परिवर्तित किये जाने पर भी संज्ञान लेकर प्रभावी कार्यवाही कर पूरा स्टाफ बदला जावे। ज्ञापन देने पहुंचे पांचाल समाज अध्यक्ष देवनारायण पांचाल, युवा मंच अध्यक्ष विशाल पांचाल, संरक्षक गोवर्धनलाल पांचाल, अरुण पांचाल, नंदकिशोर पांचाल, तेजकरण परमार, अनिल पांचाल, हेमंत पांचाल, जगदीश पांचाल, संजय पांचाल, कांतिलाल पांचाल, सुनील पांचाल, सूरज पांचाल, राहुल पांचाल, आशीष पांचाल, रामचंद्र, धर्मेंद्र, सुशील, दीपक आदि समाजजनों ने मांग की कि उक्त प्रकरण में पुनः अनुसंधान कराया जाकर दोषी कोल्ड स्टोरेज के स्वामी, ठेकेदार व इंजीनियर के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कराया जाए ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके व समाजजनों की भावनाएं आहत न हों। अन्यथा विश्वकर्मा पांचाल समाज द्वारा प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। 

Leave a reply