top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स करीब 100 अंक चढ़ा, निफ्टी 11880 के करीब

सेंसेक्स करीब 100 अंक चढ़ा, निफ्टी 11880 के करीब


एशियाई बाजारों आज बढ़त देखने को मिल रही है। ट्रेड डील पर अनिश्चितता के बीच कल अमेरिकी बाजार मिलेजुले बंद हुए थे। S&P में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली। उधर अमेरिका में सप्लाई घटने और ईरान तनाव से क्रूड कीमतों में उछाल आया है। ब्रेंट क्रूड 2 फीसदी चढ़कर 67 डॉलर के करीब पहुंचा गया है जिसके चलते OMCs और एविएशन शेयरों पर आज दबाव दिख सकता है।

इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में आज तेजी देखने को मिल रही है। मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 14,831.58 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.26 फीसदी की मजबूती के साथ 14,211.31 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। तेल और गैस शेयरों में भी आज खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

बाजार में आज मेटल और फार्मा शेयर दबाव बना रहे हैं। जबकि ऑटो, एफएमसीजी, बैंक और रियल्टी शेयरों से बाजार को सहारा मिल रहा है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.61 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.21 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.81 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। हालांकि निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 0.50 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.05 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है।

बैंकिंग शयरों में आज हरियाली नजर आ रही है। बैंक निफ्टी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 31,265 रके स्तर पर नजर आ रहा है। निफ्टी का प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.38 फीसदी औरप पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.73 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 96.20 अंक यानि 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 39,690 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 30.50 अंक यानि 0.26 फीसदी की मजबूती के साथ 11,880 के करीब कारोबार कर रहा है।

Leave a reply