top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स 32 अंक नीचे, निफ्टी 11,690 के आसपास

सेंसेक्स 32 अंक नीचे, निफ्टी 11,690 के आसपास



ग्लोबल मार्केट्स में सुस्ती का माहौल है। एशियाई बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार भी फ्लैट हुए बंद हुए। अमेरीका ने ईरान पर नए प्रतिबंध लगा दिए हैं जिससें ईरान की अरबों की संपत्ति फ्रीज हो जाएगी। ईरान के प्रमुख नेता अली खमेनेई को भी बैन के दायरे में रखा गया। नए प्रतिबंध लगाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि वो तब तक दबाव बनाते रहेंगे जब तक ईरान खतरनाक गतिविधयां बंद नहीं कर देता। ईरान पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद अमेरिका के वित्त मंत्री  ने कहा है कि अगर ईरान बातचीत के लिए तैयार है तो हम बात करेंगे।
  
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में भी आज कमजोरी देखने को मिल रही है। हालांकि मिड और स्मॉलकैप शेयर भी आज दबाव में नजर आ रहे हैं। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.12 फीसदी की कमजोरी के साथ 14,560.35 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.18 फीसदी की कमजोरी के साथ 14,038.21 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। तेल और गैस शेयरों पर भारी दबाव नजर आ रहा है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.6 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

बाजार में आज मेटल, रियल्टी को छोड़कर चौतरफा दबाव नजर आ रहा है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.28 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.46 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.79 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.65 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। हालांकि कारोबार के इस दौरान निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 0.16 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.53 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।

बैंकिंग शेयरों में भी बिकवाली का दबाव बना हुआ है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.14 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.33 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहे हैं। बैंक शेयरों पर इस दबाव के चलते बैंक निफ्टी 0.30 फीसदी टूटकर 30,509.45 के स्तर पर नजर आ रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 32 अंक यानि 0.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 39,090 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 8 अंक यानि 0.07 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,690 के आसपास कारोबार कर रहा है।

Leave a reply