इस लड़की को पसीने की जगह आता है खून, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
इटली। शरीर से पसीना आना तो आम बात है लेकिन अगर किसी को पसीने की जगह खून आए तो ये हैरान करने वाली बात है। ऐसा ही वाकया इटली की एक लड़की के साथ हो रहा है, जब वह एक्सरसाइज़ करती है या जब सोती भी है तो उसके शरीर से पसीने की बजाय खून निकलने लगता है। इस अजीबोगरीब बीमारी ने डॉक्टर्स को भी हैरत में डाल दिया है।
इटली में रहने वाली 21 साल की लड़की में ये अजीब बीमारी सामने आई है। जब वह सोती है या फिजिकल एक्सरसाइज करती है तो उसका चेहरा और हथेलियां खून से लाल हो जाती हैं, वहीं उसे पसीने की जगह खून आता है। जब लड़की पहली बार डॉक्टर्स के पास पहुंची और अपनी परेशानी बताई तो उन्हें लगा की वजह झूठ बोल रही है, लेकिन जांच में इस गंभीर बीमारी का खुलासा हुआ।
कैनेडियन मेडिकल एसोसिएशन जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार इस बीमारी को blood sweating का नाम दिया है। इस अजीब बीमारी का खुलासा होने के बाद पीड़ित लड़की का इलाज जारी है। हालांकि फिलहाल डॉक्टर्स इस बीमारी पर पूरी तरह से काबू नहीं पा सके हैं।