सेंसेक्स 220 अंक टूटा, निफ्टी 11770 के नीचे
अगले महीने फेड के ब्याज घटाने की उम्मीद में कल के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में करीब 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली। S&P 500 इंडेक्स कल नए शिखर पर पहुंचा। लेकिन एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिली है। SGX निफ्टी भी नीचे कारोबार कर रहा है। इस H1B वीजा पर लगाम की रिपोर्टों का अमेरिका ने खंडन किया है। विदेश विभाग ने कहा है कि देश में डेटा स्टोर कराने वाले देशों पर वीजा के मामले में एक्शन नहीं लिया जा रहा है। इस खबर के चलते आज घरेलू बाजार में आईटी शेयरों में एक्शन है।
इन ग्लोबल सेकेतों के बीच भारतीय बाजारों में आज सुस्ती नजर आ रही है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान में कामकाज कर रहे है। मिड और स्मॉल कैप शेयरों से भी बाजार को सपोर्ट नहीं मिल रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.56 फीसदी टूटकर 14595 के आसपास नजर आ रहा है। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.04 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव का असर क्रूड पर दिख रहा है जिसके चलते भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पर भी दबाव देखऩे को मिल रहा है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.45 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
बैंकिंग शेयर भी दबाव में नजर आ रहे है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.40 फीसदी की कमजोरी के साथ 30660 के नीचे खिसक गया है। निफ्टी का प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.53 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.05 फीसदी की कमजोरी के साथ लाल निशान में है।
बाजार में आज चौतरफा बिकवाली का दबाव देखऩे को मिल रहा है। ऑटो, फार्मा, रियल्टी और एफएमसीजी शेयर आज सबसे ज्यादा कमजोरी दिखा रहे है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 1.1 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 1.2 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 1.3 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 219.45 अंक यानि 0.55 फीसदी टूटकर 39380 के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 60 अंक यानि 0.50 फीसदी की कमजोरी के साथ 11770 के नीचे फिसल गया है।