सेंसेक्स 35 अंक ऊपर, निफ्टी 11,700 के आसपास
US फेड से आगे दरें घटने की उम्मीद में कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए। लेकिन एशिया में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX निफ्टी में तेजी देखने को मिल रही है। बता दे कि US फेड ने ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया है। लेकिन आगे कटौती के संकेत दिए। FOMC के 8 सदस्य इस साल एक बार दरें घटाने के पक्ष में हैं। उधर Bank of Japan की बैठक का आउटकम आज आएगा। इस बीच भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड टेंशन बढ़ गया है। डेटा स्टोरेज पर भारत के कड़े रुख के बाद अमेरिका ने H-1B वीजा की सीमा तय करने की चेतावनी दी है। वीजा घटने से घरेलू IT कंपनियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में आज कमजोरी देखने को मिल रही है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती नजर आ रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.10 फीसदी की कमजोरी के साथ 14,428.20 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.61 फीसदी की कमजोरी के साथ 13,834.34 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। तेल और गैस शेयरों में आज कुछ खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
बाजार में आज पीएसयू बैंक और फाइनेंशियल सेक्टर को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स दबाव में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.10 फीसदी, एपएमसीजी इंडेक्स 0.32 फीसदी, आईटी इंडेक्स 1.2 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 1.6 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.23 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.3 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.13 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहे है।
हालांकि कारोबार के इस दौरान फाइनेशियल सर्विसेस और पीएसयू बैंक शेयरों में थोड़ी खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी का फाइनेशियल सर्विसेस इंडेक्स 0.17 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे है जबकि निफ्टी का प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.15 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। बैंकिंग शेयरों में दबाव के चलते बैंक निफ्टी 0.09 फीसदी की कमजोरी के साथ 30335 के नीचे नजर आ रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 20 अंक यानि 0.05 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 39135 करीब नजर आ रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 6 अंक यानि 0.05 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 11700 के करीब नजर आ रहा है।